News Week
Magazine PRO

Company

वो मेरे सामने 3 घंटे बैठा रहा’, शक्तिमान के रोल के लिए मुकेश खन्ना ने बिग बॉलीवुड स्टार को किया रिजेक्ट

Date:

मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह ने ‘शक्तिमान’ के रोल में अपनी कास्टिंग के लिए उन्हें मनाने के लिए उनसे मुलाकात की थी। लेकिन, अभिनेता ने बॉलीवुड स्टार को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
मुकेश खन्ना अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटते। अपने इन्हीं बेबाक बोलों से वह कई बार विवाद भी खड़े कर देते हैं। हालांकि, उस सम वरिष्ठ अभिनेता ‘शक्तिमान’ पर बनने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम भी सामने आ रहा था। इस फिल्म का ऐलान 2022 में हुआ था, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई और अपडेट सामने नहीं आई है। बीच में ऐसी खबरें आईं कि रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं। इस पर अब मुकेश खन्ना का बयान भी सामने आ गया है।
शक्तिमान के रोल के लिए नहीं चुने गए रणवीर
मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह शक्तिमान के रोल के लिए नहीं चुने गए हैं। यही नहीं, मुकेश खन्ना ने यहां तक कह दिया है कि अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सुपरस्टार भी ये किरदार नहीं निभा सकते। दिग्गज अभिनेता का कहना है कि इस किरदार के लिए कोई ऐसा एक्टर होना चाहिए, जो ईमानदार और मासूम हो और इन एक्टर्स के पास ये नहीं है।

लोगों को पता है कि रणवीर मेरे पास आए थे- मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ ‘शक्तिमान’ पर बनने जा रही फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा- ‘लोगों को पता है कि रणवीर सिंह मेरे पास आए थे। वह मुझे शक्तिमान के किरदार के लिए मनाने के लिए मेरे पास आए थे। मैं ये बात छिपा नहीं सकता, क्योंकि बाद में फिर लोग कहेंगे कि मैंने रणवीर की एक्टिंग की तारीफ की और उन्हें एक शानदार अभिनेता बताया और इसके बाद रणवीर के शक्तिमान का किरदार निभाने को लेकर पुष्टि होने की खबरें भी आने लगीं। मैं इस पर सहमती नहीं दे सकता।’

रणवीर मेरे सामने 3 घंटे बैठे रहे- मुकेश
‘मैंने पहले भी एक वीडियो शेयर किया था और स्पष्ट किया था कि मैंने रणवीर सिंह को शक्तिमान में लीड रोल निभाने के लिए मंजूरी नहीं दी है। इसका कारण भी है मेरे पास। रणवीर मेरे सामने 3 घंटे बैठे रहे, लेकिन मुझे आखिरकार उनसे ये बात कहनी पड़ी कि इस रोल के लिए उनके चेहरे पर जो दिखना चाहिए वो नहीं है। वह चंचल दिखता है, वो ऐसे व्यक्ति कि तरह दिखता है जो दूसरों को बहका सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

इस ईवी कंपनी के शेयर की हो सकती है जबरदस्त लिस्टिंग, 342 गुना हुआ सब्सक्राइब, देखिए GMP

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर...

प्रतिष्ठा द्वादशी पर अयोध्या में CM योगी, बोले- ‘रामभक्तों, कारसेवकों और संतों के हम ऋणी हैं’

अयोध्या: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में प्रतिष्ठा...