MP के 64,523 पोलिंग बूथ पर दल हो रहे रवाना:बैतूल के मुलताई में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत

Date:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल 64,523 पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं। सभी को जिलों से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मतदान दलों के वाहनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) से कनेक्ट किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय हर जिले की पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर नजर रखेगा। शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी।

मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के पोलिंग बूथ क्रमांक 60 में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. होमगार्ड जवान का नाम महेश दुबे है, जो जबलपुर की कंपनी के साथ बैतूल आया था. इसी क्रम में बीते रविवार की रात महेश टॉयलेट में गया, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तब उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद देखा कि महेश बेसुध पड़ा हुआ था.महेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद महेश का पार्थिव शरीर उसके घर जबलपुर भेज दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है.

इधर, मामले में बैतूल होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एस. आर. आजमी ने कहा कि जबलपुर से 510 जवानों के फोर्स के साथ होमगार्ड महेश भी आया था. इनकी ड्यूटी आंगनबाड़ी केंद्र शिवाजीनगर के मतदान केंद्र क्रमांक 60 लगी थी. इसी क्रम में रात स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर कुछ जांच करते उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

जिले में हुए मतदान में कुल 1415 बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया। इसमें 1077 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के तथा 338 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

सीहोर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांगजन आज (मंगलवार) पोस्टल बैलेट से अपने घर पर ही मतदान कर देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने। मतदान के बाद सभी प्रसन्न नजर आए और घर पर ही मतदान की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।

जिले में सुबह से ही मतदान दल मतदाताओं के घर पहुंच कर आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुग मतदाता तथा दिव्यांगजनों से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। जिले में कुल 1495 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प दिया था, जिसमें 1415 मतदाताओं ने घर से मतदान किया।

जानकारी के अनुसार आज जिले में हुए मतदान में कुल 1415 बुर्जुगों तथा दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया। इसमें 1077 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के तथा 338 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। बुधनी विधानसभा में 455, आष्टा में विधानसभा में 587, इछावर विधानसभा में 63 तथा सीहोर विधानसभा में 310 मतदाताओं ने घर पर मतदान किया।

घर से मतदान की सुविधा के लिए चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद
चाणक्यपुरी 83 वर्षीय सुमित्रा देवी व्यास,  इंदिरा नगर निवासी 81 वर्षीय नारायणी बाई,  तथा 61 वर्षीय दिव्यांग जानकी बाई, बड़िया खेड़ी 75 वर्षीय दिव्यांग बाबूलाल मटरू तथा 90 वर्षीय तुलसी बाई ने विधानसभा चुनाव के लिए घर से मतदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले भी हमें मतदान केन्द्र में जाने कठिनाई होती थी। परिवारजन मतदान कराने ले जाते थे तब ही मतदान कर पाते थे। उन्होंने चुनाव आयोग को घर बैठे मतदान करने की सुविधा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमे गर्व हो रहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपने उम्मीदवार को चुनने तथा देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने हैं।

मन्दसौर. मध्य प्रदेश के मन्दसौर में एक मतदान कर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत  हो गई है. सुधीर जोशी नाम के मतदान कर्मी की पिछला गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 197 पर ड्यूटी लगाई गई थी. मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर बने स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर पर मतदान कर्मी सुधीर जोशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं पाया गया. तुरंत उन्हें मौके पर ही मौजूद एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने 2 घंटे के इलाज के बाद सुधीर जोशी की मौत हो गई.

सुधीर जोशी शासकीय महाविद्यालय में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ थे. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया की निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान कर्मी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि 15 लाख उपलब्ध करवाई जाएगी. निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था दी है कि निर्वाचन कार्य में लगे अगर किसी मतदान कर्मी की मौत होती है तो शासन उन्हें 15 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करवाएगा. इसके अलावा नियमानुसार अन्य शासकीय लाभ भी दिए जाएंगे.

3 को होने है चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं. इसको लेकर ही शासकीय कर्मचारियों की मतदान में ड्यूटी लगाई गई है. मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. ऐसे में कुछ जगहों पर मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. इसमें से मन्दसौर के पिछला गांव के पोलिंग बूथ में मतदान कर्मी सुधीर जोशी की मौत का मामला भी है. गौरतलब है कि 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related