राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला पुल से साई नदी में कूद गई।

Date:

सरोजिनी नगर लखनऊ राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला पुल से साई नदी में कूद गई। आपको बताते चलें कि 6 घंटे से एनडीआरफ की टीम तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं लगाया जा सका घटना करीब सुबह 11:00 बजे दिन की है। नदी में कूदने वाली महिला कौन है, और कहां की रहने वाली है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह करीब 11:00 एक महिला पुल पर खड़ी थी।लोगों के देखते ही देखते वह पुल से नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगो ने उसे निकालने की कोशिश भी की लेकिन पानी का बहाव अधिक होने की वजह से पता नहीं लगाया जा सका की महिला किस हालत में हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी बंथरा पुलिस को दी गई।पुलिस की टीम ने तुरंत एनडीआरएफ को बुलाया एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है,हालांकि पानी का बहाव तेज होने से अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला किस हालत में है। महिला की तलाश लखनऊ उन्नाव की टीम कर रही है। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि अभी तक महिला का पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन इसमें एनडीआरएफ की दो टीमों का गठन कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिसमें फायर अधिकारी सुमित प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद है इतना ही नहीं यहां तक थाने में अभी तक महिला की गायब होने की शिकायत उसके परिवार वालों ने नहीं दी है पुलिस को अनुमान है कि महिला ने पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर नदी में छलांग लगाई होगी महिला के बारे में जल्दी पता लगाया जाएगा।

ई खबर मीडिया के लिए रजत पांडे की रिपोर्ट 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related