साप के काटने से छः वर्षीय बालक की हुई मौत

Date:

जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र के वन इमिलिया बरही ग्राम सभा में एक छः वर्षीय बालक के साथ ऐसा हादसा हुआ कि देखने वाले लोगो की होश उड़ गए सुबह का समय था बालक सो कर उठा पानी पीया और घर के सामने एक चौकी पर चढ़ कर बैठ गया बालक था पैर नीचे लटका कर पैरो को हिला कर मस्ती में बैठा ही था कि अचानक साप ने काट ही लिया बालक जोर से चिल्ला उठा और इतना सुनते ही घर के लोग व पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो बालक से पूछने लगे कि क्या हुआ बालक पूर्ण रूप से डरा सहमा था कि कोई आवाज नहीं निकल रही थी तो साप की तरफ़ संकेत किया इतना देखते ही लोगों के होश उड़ गए आनन फानन में बालक को साप के काटने का ईलाज कराने के लिए लेकर अस्पताल गए लेकिन डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया फिर बालक को लेकर घर वापस चले आए फिर गांव के लोगों की भीड़ लग गई फिर गांव के लोगों ने मृतक बालक के परिजनों को पोस्ट मार्टम कराने की सलाह दिए और ये सुचना थानाध्यक्ष बृजेश सिंह को दिया गया और मौके पर शेषनाथ साहनी ने अपने हमराही के साथ पहुंच कर मृतक बालक को पोस्ट मार्टम कराने हेतु चुनार भेज दिए और गांव के प्रधान नन्दलाल भारती, समाज सेवी आनन्द सिंह श्रवण कुमार, चंद्रभान भारती नन्दलाल भारती अहरौरा थाने पर पहुंच कर पोस्ट मार्टम रिर्पोट लेकर चुनार पहुंच कर पोस्ट मार्टम कराए पोस्ट मार्टम होने के बाद मृतक बालक के माता पिता मुंबई रहते है तो उनके आने का इंतजार कर लगे अब माता पिता के आने के बाद बालक का दाह संस्कार किया जाएगा।

ई खबर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...