Panna Tiger Reserve पहले दिन ही हुआ हाउसफुल, एक महीने की एडवांस बुकिंग, जाने का प्लान है तो जान लें ये बात

Date:

पन्ना: जिले का टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं बाघों के लिए देश-दुनिया में फेमस है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को सम्मोहित करता है। यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है। वन प्राणियों को निहारने पहले दिन से ही टूरिस्ट पहुंचने लगे हैं।
फील्ड डायरेक्टर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

आज सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्टों को बधाई दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे।
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिए गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहस्वास कोर एरिया का पर्यटन कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारियां की हैं। जहां सुबह मंडला के मुख्य द्वार पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने टूरिस्ट का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया।
बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा क्योंकि बाघों का कुनवा तेजी से बढा है। लोगों को टाइगर खूब देखने को मिलेंगे। टूरिस्ट इस पल का इंतजार किए बैठे थे, जैसे ही इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ हुआ। बाघ देखने की उम्मीद में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे निकल पड़े।

सात समंदर पार से भी आए पर्यटक

बाघों का दीदार करने सात समंदर पार से आए टूरिस्ट भी पहुंचे। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने कहा कि सुना है पन्ना बहुत सुंदर है। यहां टाइगर दिखते हैं, इसलिए हम यहां आए हैं। हम वाइल्डलाइफ का आनंद लेंगे।
बरसात के बाद प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने वाले लोग भी आए, जो कई बार पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर चुके हैं। लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे और पन्ना टाइगर रिजर्व की प्रशंसा की
गाइड भी उत्साहित

पार्क में पर्यटकों को घूमाकर अपनी रोजी-रोटी का प्रबंध करने के साथ वन्य प्राणियों और जंगल की जानकारी दे टूरिस्ट को घुमाने वाले गाइड भी उत्साहित है। 3 महीने से पार्क बंद होने के कारण उनका काम बंद था। आज पुरुष और महिला गाइड पर्यटकों को लेकर भ्रमण करने गेट के अंदर गए। कहा हमें उम्मीद है यह सीजन बहुत अच्छा रहेगा।

एक महीने की एडवांस बुकिंग

पन्ना टाइगर रिजर्व में मंडला, हिनौता और अकोला तीन गेट हैं, जहां से टूरिस्ट भ्रमण के लिए प्रवेश करते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ मंडला में रही। यहां एक महीने की एडवांस बुकिंग हो गई है और आज निर्धारित 35 जिप्सी फुल थीं। इस तरह पहले दिन से ही पन्ना टाइगर रिजर्व हाउसफुल हो गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related