अचानक हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सीसीटीवी जांच की लगाई गुहार

Date:

बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुखद सड़क दुर्घटना में बिहार निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल मंडल (पिता – स्वर्गीय दिनेश मंडल), निवासी – ग्राम घोषय, पोस्ट – भतसारा, थाना – बी. कोठी, जिला – पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा 6 जून 2025 को असकतिया वेडिंग मोड़ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना अत्यंत दर्दनाक थी और मौके पर ही अनिल मंडल की मौत हो गई।

घटनास्थल के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टीपू सिंह की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस हादसे की रिकॉर्डिंग मौजूद हो सकती है। परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए और दुर्घटना के कारणों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

क्या है पूरा मामला

सड़क पर बिखर गया परिवार का सपना, हादसे में अनिल मंडल की दर्दनाक मौत, परिजनों ने उठाई सीसीटीवी जांच की मांग

बलिया जनपद में उस वक्त कोहराम मच गया जब 6 जून 2025 को एक युवक की दर्दनाक मौत की खबर आई। यह हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी देखा, उसका कलेजा कांप उठा। मृतक की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले अनिल मंडल, पुत्र स्व. दिनेश मंडल, निवासी ग्राम-घोषय, पोस्ट-भतसारा, थाना-बी. कोठी के रूप में की गई है।

अनिल मंडल किसी कार्यवश बलिया आया हुआ था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह यात्रा उसकी जिंदगी की आखिरी यात्रा साबित होगी। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा असकतिया वेडिंग मोड़ से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार वाहन ने अनिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क पर खून से लथपथ पड़ी उसकी लाश देखकर हर किसी की रूह कांप गई।

टीपू सिंह की दुकान में लगे CCTV कैमरे से खुल सकता है रहस्य का पर्दा

घटनास्थल के पास मौजूद टीपू सिंह की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड होने की संभावना जताई जा रही है। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, और ड्राइवर ने बिना रुके भागने की कोशिश की। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो सकता है कि हादसा कैसे हुआ, और दोषी कौन है।

परिजनों की गुहार – “हमें इंसाफ चाहिए”

मृतक अनिल मंडल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुनील कुमार मंडल, जो उनके करीबी रिश्तेदार हैं, उन्होंने बलिया थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि “हमारे बेटे की जान गई है, हम चाहते हैं कि इस हादसे की गहराई से जांच हो, ताकि दोषी बच न सके। CCTV फुटेज की जांच की जाए और दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।”

क्या पुलिस करेगी निष्पक्ष जांच?

अब सवाल यह है कि क्या बलिया पुलिस इस हादसे को एक आम दुर्घटना मानकर नजरअंदाज कर देगी, या फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई करेगी? हादसे में मारे गए युवक का परिवार न्याय की आस में है और अब सारी उम्मीदें पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई हैं।

सुनील कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया पप्पू यादव जो जिला पूर्णिया के सांसद हैं उनसे भी परिवार जनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि वह भी अगर हमारे घर मिलने आए तो बहुत अच्छा होगा उनके पास हम अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

परिजनों की ओर से शिकायतकर्ता:
सुनील कुमार मंडल
मोबाइल – 8527669624

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related