रायबरेली: पत्नी की हरकतों से परेशान पुतून कुमार ने लगाई न्याय की गुहार, बोले – बेटियों का भविष्य अंधकार में
चार बार अलग-अलग युवकों के साथ भाग चुकी है पत्नी, धमकी देकर छुड़वाए दस्तावेज, बेटी को छोड़कर हुई फरार
रायबरेली, उत्तर प्रदेश:
जिला रायबरेली के रालपुर गांव निवासी पुतून कुमार अपनी पत्नी सोनी की हरकतों से बेहद परेशान हैं। पुतून ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए, क्योंकि पुलिस उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है।
पीड़ित पुतून कुमार ने बताया कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से 4 नवंबर 2016 को हुई थी। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से ही पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह चार बार अलग-अलग युवकों के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है, फिर भी पत्नी की मनमानी जारी है।
पुतून ने बताया कि 20 अक्टूबर 2020 को उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ और ठीक 11 नवंबर 2020 को पत्नी सोनी नवजात को छोड़कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फरार हो गई। पुतून का कहना है कि पत्नी कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुकी है और गुंडों से पिटवा भी चुकी है।
पुतून कुमार की दो बेटियां हैं — प्रिया और प्रीति। उन्होंने रोते हुए बताया कि उनकी बेटियां मां के बिना बेहद परेशान हैं और अब उनके भविष्य को लेकर वे चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अब जिस युवक के साथ रह रही है, उसके साथ भी उसकी एक और बेटी हो चुकी है।
पीड़ित पुतून कुमार ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें और उनकी बेटियों को न्याय मिल सके।