जसप्रीत बुमराह बाहर, वॉशिंगटन सुंदर अंदर, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Date:

बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान दो दिन पहले ही कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया का मामला फंसा हुआ है।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में पीछे है। दूसरा मैच बर्मिंघम में होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर से पर्दा तो मैच के दिन टॉस के वक्त ही उठेगा, लेकिन इससे पहले कुछ अपडेट जरूर सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।

जसप्रीत बुमराह का दूसरा टेस्ट खेलना काफी मुश्किल
अब ये करीब करीब तय हो चुका है कि बर्मिंघम में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह नहीं खेलने वाले हैं। जाहिर है कि अगर ​बुमराह नहीं खेलेंगे तो प्लेइंगइ इलेवन में बदलाव तो करना ही पड़ेगा। माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में से किसी एक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। लेकिन भारतीय कप्तानों की सोच पिछले कई साल से ऐसी रही है कि गेंदबाज को भी बल्लेबाजी आनी चाहिए। कुलदीप यादव तो बल्लेबाजी नहीं करते हैं, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं।

टॉप आर्डर में नहीं होगा कोई भी बदलाव
चलिए बात की शुरुआत ओपनिंग से करते हैं। पहली बात तो ये है कि सलामी जोड़ी से शायद ही कोई छेड़छाड़ की जाए। यानी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल एक बार फिर से भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। दोनों बल्लेबाजी पहले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं, इसलिए आत्मविश्ववास से लवरेज हैं।

साई सुदर्शन और करुण नायर को एक और मौका
अब बात करते हैं नंबर तीन की। जहां साई सुदर्शन को मौका दिया जा रहा है। पहले मैच में भले ही साई कुछ ना कर पाए हों, लेकिन इतना तो पक्का है कि उनकी जगह अभी नहीं जाएगी। वे खेलते हुए नजर आएंगे। यहां तक कि करीब आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर भी अपनी वापसी का जश्न नहीं माना पाए, लेकिन वे भी खेलते हुए दिखाई देंगे। यानी दोनों की जगह को कोई भी खतरा दिखाई नहीं दे रहा है।

इस बार कप्तान कितने ऑलराउंडर को देंगे मौका
शुभमन गिल और ऋषभ पंत खेलेंगे, लेकिन सवाल ये है कि टीम दो ऑलराउंडर लेकर मैदान में उतरेगी या फिर तीन ऑलराउंडर खेलेंगे। पिछले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के रूप में दो ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन रन किसी के भी बल्ले से नहीं आए। यहां तक कि ये दोनों ही गेंदबाज विकेट लेकर भी कुछ खास काम अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए। इस बीच वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। एक तो सुंदर अलग किस्म के स्पिनर हैं और साथ ही बल्लेबाजी में भी कुछ रन टीम के लिए जोड़ने की क्षमता रखते हैं। साथ ही विचार इस बात पर भी चल रहा है कि शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जाए।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/आकाशदीप, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related