जमीन विवाद में घर पर हमला, मारपीट और लूटपाट – महिला ने लगाई प्रशासन से जान की सुरक्षा की गुहार!

Date:

भपटियाही थाना क्षेत्र के चांदपीपर गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। गांव की निवासी भुलिया देवी, पत्नी परमेश्वर मंडल ने अनुमंडल दंडाधिकारी सुपौल को लिखित आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे उनके नवनिर्मित घर पर कुछ लोगों ने हमला कर लूटपाट की और उनके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की।

रस्सियों से बांधकर पति को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

भुलिया देवी के अनुसार, आरोपी रविंद्र कुमार मंडल (पुत्र स्व. तनुक मंडल) अपने चार-पांच साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और सीधे उनके पति परमेश्वर मंडल पर हमला बोल दिया। पति को रस्सी से बांध दिया गया और लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। इस दौरान आरोपी बार-बार धमकी दे रहे थे – “घर खाली कर दो, वरना अगली बार जान से हाथ धो बैठोगे!”

घर का कीमती सामान भी उठा ले गए

आवेदिका ने बताया कि हमलावर उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चादर, कंबल, चारपाई और त्रिपाल जैसे ज़रूरी सामान उठा कर ले गए। यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित लग रहा था। पीड़िता ने जिन आरोपियों की पहचान की, उनमें रविंद्र कुमार मंडल के अलावा पवन कुमार ठाकुर (पिता शंभु ठाकुर, निवासी चांदपीपर) शामिल है। बाकी चार-पांच हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

“मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है” – भुलिया देवी

आवेदन में भुलिया देवी ने लिखा है कि उन्हें आशंका है कि यह हमला जमीन हड़पने की साजिश का हिस्सा है। उनका परिवार लंबे समय से उस जमीन पर रह रहा है और अब कुछ दबंग लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी और उनके परिवार की जान को गंभीर खतरा है, अतः शीघ्र सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया जाए।

एक अन्य महिला ने भी लगाया गंभीर आरोप

इसी विवाद से जुड़ी एक अन्य महिला, रामकला कुमारी (उम्र 25 वर्ष, पत्नी धीरेन्द्र मंडल) ने भी खुलकर बयान दिया है। रामकला ने बताया कि इस जमीन विवाद के पीछे मुन्नी देवी नामक महिला की अहम भूमिका है, जिसे उन्होंने “एक नंबर की चोरनी” कहा। रामकला का आरोप है कि मुन्नी देवी ने उनके घर से नकदी चोरी की है और पूरे विवाद को भड़का रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...