जयपुर रेलवे स्टेशन से रहस्यमय हालात में लापता हुई महिला, पति को बेंगलुरु में होने का शक, बच्चों की हालत बदतर

Date:

जयपुर/बिलासपुर, 14 जून 2025:
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद चिंताजनक और रहस्यमयी मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले मुरित राम साहू की पत्नी लता साहू 14 जून की सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हो गईं। महिला की मानसिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं बताई जा रही थी, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही संकेत दे रहा है।

“शक है कि मेरी पत्नी किसी के साथ भाग गई” — मुरित राम साहू

पीड़ित पति मुरित राम साहू ने दावा किया है कि उन्हें शक है कि उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई है। उन्होंने बताया कि उसके पास उस व्यक्ति का नाम नहीं है, लेकिन एक वीडियो में वह संदिग्ध व्यक्ति साफ तौर पर दिख रहा है। मुरित ने यह भी कहा कि उन्हें आशंका है कि लता फिलहाल बेंगलुरु में हो सकती है।

> “मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं है। लेकिन इस बार जो हुआ, वह बहुत ही असामान्य है। मैं सरकार और पुलिस से हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि मेरी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए और मेरे परिवार को फिर से एकजुट किया जाए।”
मुरित राम साहू, पीड़ित पति

परिवार की यात्रा बनी दुःस्वप्न:

मुरित राम साहू (उम्र 35 वर्ष), जयपुर के उदयपुर रोड स्थित “कोमल घर” में घरेलू कार्य करते हैं। 14 जून को वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बिलासपुर लौटने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सुबह 7:40 बजे ट्रेन थी, लेकिन उससे पहले करीब 4:00 बजे लता साहू भीड़भाड़ के बीच अचानक गायब हो गईं।

उनके तीन बच्चे –

लक्ष्मी (14 वर्ष)

रिया (10 वर्ष)

विकेट (7 वर्ष)
माँ की याद में दिन-रात बिलख रहे हैं।

मानसिक स्थिति अस्थिर, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ:

पति के अनुसार, लता साहू की मानसिक स्थिति पहले से कुछ अस्वस्थ थी, लेकिन वह कभी भी इस तरह से परिवार को छोड़कर नहीं गई थीं। यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है।

आर्थिक संकट में फंसा परिवार, मदद की अपील:

मुरित राम साहू ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। उनके पास ना तो यात्रा का साधन है, न ही पत्नी को खोजने के लिए कोई संसाधन। उन्होंने मीडिया और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को लता साहू के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...