नालंदा: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लाली प्रसाद पत्नी स्वर्गीय सत्येंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कुछ आरोपियों ने उनके परिवार के एक सदस्य की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़िता लाली प्रसाद ने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मदद की अपील की है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को गंभीर चोटें लगी हैं और उसके बाजू से लगातार खून बह रहा है, लेकिन अब तक उसका कोई इलाज नहीं करवाया गया है।
उन्होंने कहा, “हमारे बेटे की हालत नाजुक है, कोई हमारी मदद करे। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि हमें न्याय मिल सके।”