नोएडा में रहस्यमयी ढंग से लापता हुई 19 वर्षीय अंकिता, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

Date:

नोएडा। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के गढ़ी सेक्टर-143 से 19 वर्षीय युवती अंकिता रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस से साजिश की आशंका जताई है।

पिता ने किया बड़ा खुलासा

ग्राम लुटुवापुर, थाना पीपरपुर, जिला अमेठी निवासी श्रीराम पुत्र तुलसीराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी बेटी अंकिता रिश्तेदारों के यहां गढ़ी सेक्टर-143, नोएडा में रह रही थी। रिश्तेदार कुछ दिन पहले लुधियाना चले गए थे, जिसके बाद अंकिता अपनी सहेली पूजा के साथ वहीं रह रही थी।

श्रीराम ने बताया कि 2 जुलाई को वे बेटी अंकिता से मिलने गए थे। उस समय सब कुछ बिल्कुल ठीक था। विदा लेते समय उन्होंने कहा था – “बेटा, हम राखी पर आएंगे और तुम्हें ले चलेंगे।”

लेकिन रक्षाबंधन के दिन जब वे स्टेशन पर टिकट लेकर निकलने वाले थे, तभी अंकिता का फोन आया। उसने कहा – “पापा, आप मत आइए, पूजा कह रही है कि अभी कहीं और राखी बांधने जाना है। आप रक्षाबंधन के बाद आइए।”

इस पर श्रीराम ने बेटी से वादा किया – “ठीक है बेटा, अभी नहीं आ रहा हूँ, लेकिन 15 अगस्त तक तुम्हें लेने जरूर आऊंगा।”

15 अगस्त को हुआ हादसा

श्रीराम के मुताबिक, 14 अगस्त को भी अंकिता से बात हुई थी। उस दिन अंकिता ने पिता से कहा – “बाबा, आप हमें लेने आ रहे हैं न, मुझे घर चलना है।”

लेकिन 15 अगस्त की सुबह जब श्रीराम गढ़ी पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं थी। जानकारी के अनुसार, रोहित नामक युवक दुकान से सामान लेने गया था और अंकिता उसे देखने बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी।

शक के घेरे में पूजा और रोहित

श्रीराम का आरोप है कि अंकिता के लापता होने में पूजा और रोहित का हाथ है। उनका कहना है कि, “अंकिता उसी समय गायब हुई और उसी रात पूजा और रोहित ने अचानक अपना किराए का कमरा भी खाली कर दिया। तब से दोनों का भी कोई पता नहीं चल रहा है।”

सामान और दस्तावेज भी गायब

परिजनों का कहना है कि अंकिता का कोई पहचान पत्र या निजी दस्तावेज भी कमरे से नहीं मिले। इससे शक और गहरा हो गया है कि उसे सुनियोजित तरीके से गायब कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

सेक्टर-142 थाना पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार को सौंपी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि फिलहाल इसे गुमशुदगी का मामला मानकर जांच की जा रही है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से पड़ताल होगी।

परिवार में बढ़ी चिंता

अंकिता का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है। परिवारजन उसकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि यह मामला केवल गुमशुदगी का नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित साजिश हो सकती है।

फिलहाल पुलिस मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्रोतों की मदद से अंकिता की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...