मोटर खोलने के विवाद में हमला, पिता गंभीर रूप से घायल

Date:

दो नामजद आरोपी अब तक फरार, परिजनों ने जताई सुरक्षा की चिंता

पटना/नेऊरा।
नेऊरा थाना क्षेत्र के बेला गांव में खेत में लगे मोटर को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि 18 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2 बजे तीन लोग —

1. विशाल कुमार (पिता रंजीत पासवान)

2. अमरनाथ उर्फ खंजर (पिता रमेश पासवान)

3. धर्मबीर कुमार (पिता अजित कुमार उर्फ मुखिया, ग्राम बेचु टोला, वर्तमान बेला, थाना-नेऊरा, जिला- पटना)

उनके खेत के पास कपनी में लगे मोटर को खोल रहे थे। विरोध करने पर तीनों भाग गए।

शाम करीब 8 बजे, जब चंदन कुमार के पिता रामवृक्ष पंडित ड्यूटी के लिए घर से निकले और गांव के आटा चक्की मील के पास पहुंचे, तभी उक्त तीनों आरोपी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे एवं रॉड से हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।

घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहटा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर पर 7-8 टांके लगाए और हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि नामजद अभियुक्त लगातार केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं और पूरे परिवार की हत्या की चेतावनी भी दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद थाना प्रभारी ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।

पीड़ित की गुहार

चंदन कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि फरार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि परिवार भयमुक्त होकर रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...