शादी का झांसा देकर शोषण, फिर 40 हजार में आर्केस्ट्रा में बेच डाला – पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार

Date:

छपरा (बिहार)।
थाना गरखा अंतर्गत तिरारी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पूजा यादव ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पूजा का आरोप है कि डेढ़ साल पहले गरखा निवासी शमशेद आलम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण किया। वह उसके घर आता-जाता रहा और उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर अवैध संबंध बनाता रहा।

पूजा ने बताया कि शमशेद आलम ने बड़े-बड़े सपने दिखाए और कहता था – “तुम मेरी हो और हमेशा मेरी रहोगी।” इसी बहाने उसने लगातार उसका शोषण किया। आरोप है कि बाद में शमशेद आलम ने उसे 40 हजार रुपये में सोनली आर्केस्ट्रा में बेच दिया, जहां अब पूजा मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रही है।

पीड़िता ने आगे बताया कि उसने शमशेद आलम से मंदिर में शादी भी की थी, जिसमें उसका एक दोस्त भी मौजूद था। शादी को तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब आरोपी न तो उसके पास आता है और न ही किसी तरह की आर्थिक मदद करता है। उल्टा उसे गंदी-गंदी गालियां देकर अपमानित करता है।

पूजा ने बताया की शमशेद आलम यह बोलता है कि तू मुझे छोड़ दे और मैं तेरी दूसरी शादी करवा देता हूं। और यह बोलता है कि तू कहीं भी जाता है थाने में जा चाहे मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। और कहता है की तुम आर्केस्ट्रा में नाचने वाली हो अब मैंने तुम्हें छोड़ दिया और तुम भी मेरा पीछा छोड़ो।

पूजा यादव का कहना है कि उसका पति पहले ही उसे छोड़ चुका है और अब शमशेद आलम ने भी धोखा दिया है। वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए पुलिस-कोर्ट और वकीलों के चक्कर में नहीं पड़ सकती। इसी वजह से उसने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और उसके पैसे वापस दिलाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...