सोनू सूद को ED का समन, बेटिंग ऐप मामले में इस दिन दिल्ली हेडक्वार्टर में होगी पेशी

Date:

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ईडी का समन आया है। एक्टर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। बेटिंग एप मामले में एक्टर का नाम उछला है। जानें पूरा मामला।बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। 1xBet से जुड़े अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के सिलसिले में सोनू सूद को ईडी दफ्तर में होना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार सोनू सूद को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। फिलहाल इस मामले में ईडी तेजी से कार्रवाई कर रही है, बेटिंग से जुड़ा मामला गहराता जा रहा है। सोनू सूद के अलावा कई और खिलाड़ियों और एक्टर्स का नाम सामने आया है। उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती जैसे नाम भी इसमें शामिल हैं।जांच में सामने आए ये बड़े नाम
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध इंटरनेट सट्टेबाजी साइटों की अपनी जांच का विस्तार किया है, और मशहूर हस्तियों और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रायोजन पर ध्यान केंद्रित किया है। अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से प्रतिबंधित सट्टेबाजी साइटों के साथ प्रचार संबंधों से संबंधित चल रही जांच के तहत पूछताछ की गई है।

क्या है अधिकारियों का कहना?
एनडीटीवी प्रॉफिट के अनुसार एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म विज्ञापन अभियानों में 1xbat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स जैसे छद्म नामों का उपयोग कर रहे हैं। विज्ञापनों में अक्सर क्यूआर कोड होते हैं जो उपयोगकर्ताओं को सट्टेबाजी साइटों पर पुनर्निर्देशित करते हैं, जो भारतीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है।’

सोनू सूद का वर्कफ्रंट
बता दें कि 52 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद आखिरी बार एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘माधा गज राजा’ में नजर आए थे। इससे पहले, वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी निर्देशन की पहली फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म JioHotstar प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है। एक्टर के पास कई और प्रोजेक्ट लाइन्ड अप हैं, लेकिन वो इन दिनों पंजाब में आई बाढ़ में लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...