सूर्यकुमार यादव ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को दी चेतावनी, सुपर-4 से पहले कर दिया ये ऐलान

Date:

ND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीतने में कामयाब रही, वहीं अब टीम इंडिया सुपर-4 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी।भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में अभी तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, वहीं ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला सुपर-4 राउंड में खेलने मैदान पर उतरेगी, जिसमें उसका सामना एकबार फिर से पाकिस्तान की टीम से होगा। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने जहां 7 विकेट से अपने नाम किया था तो वहीं उन्होंने पाकिस्तानी टीम के किसी भी प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया था। इसको लेकर पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी ड्रामा भी देखने को मिला था, जिसके बाद अब सभी की नजरें सुपर-4 में होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं, जिसको लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान भी कर दिया है।

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सूर्यकुमार ने दी चेतावनी
ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल की जिसके बाद मैच प्रेजेंटेशन में जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बिना पाकिस्तानी टीम का नाम लिए कहा कि सुपर फोर के हम लिए पूरी तरह से किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज के मैच में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज किया था और टॉस के दौरान उनके कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद जब भारत ने मैच जीता तो भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाए बगैर ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ अब तक टीम इंडिया का टी20 में रहा एकतरफा प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह साफतौर पर एकतरफा देखने को मिलता है। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसके बाद से अब तक दोनों टीमों की 14 बार भिड़ंत देखने को मिली है और उसमें से टीम इंडिया 11 बार जीत हासिल करने में कामयाब रही है, जबकि पाकिस्तानी टीम को सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो उसमें भी साफतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...