बहराइच तहसील में वाहन भुगतान विवाद, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Date:

बहराइच।
जनपद बहराइच की तहसील पयागपुर में वाहन अनुबंध से जुड़ा मामला सामने आया है। ग्राम कमोलिया निवासी तौफीक अहमद पुत्र खलील अहमद ने आरोप लगाया है कि उनका वाहन बोलेरो संख्या UP-55 L 9149, जो जनवरी 2019 से नायब तहसीलदार पयागपुर के प्रयोग में था, का भुगतान अब तक पूरा नहीं किया गया है।

2019 से 2023 तक वाहन रहा सरकारी सेवा में, कागजात अब तक तहसील में
तौफीक अहमद के अनुसार, वाहन 2019 से 2023 तक लगातार सरकारी कार्य में लगा रहा। इस दौरान वाहन की लॉग बुक और संबंधित कागजात तहसील कार्यालय के पास ही हैं, जो अब तक उन्हें वापस नहीं मिले। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में बिना किसी नोटिस के वाहन को अनुबंध से हटा दिया गया और उसकी जगह दूसरी गाड़ी लगा दी गई।

दूसरे वाहन से सेवा जारी, निजी खर्च से किया भुगतान
तौफीक अहमद ने बताया कि जब उनकी बोलेरो गाड़ी खराब हो गई थी, तब उन्होंने सात महीने तक दूसरे व्यक्ति की गाड़ी चलवाकर सरकारी कार्य जारी रखा। इस दौरान उन्होंने वाहन मालिक और चालक का भुगतान अपनी जेब से किया।
उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपना डेढ़ बीघा खेत तक बेचना पड़ा ताकि खर्च पूरे हो सकें, लेकिन इसके बावजूद तहसील से अब तक उनका भुगतान नहीं हुआ।

राजस्व परिषद लखनऊ और तहसील प्रशासन को भेजी शिकायत
पीड़ित ने राजस्व परिषद अनुभाग-2 लखनऊ को शिकायत भेजकर लंबित भुगतान दिलाए जाने और वाहन के कागजात लौटाने की मांग की है। इसके साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि जिलाधिकारी बहराइच, मुख्य राजस्व अधिकारी, और प्रभारी अधिकारी नजारत कलेक्ट्रेट बहराइच को भी भेजी गई है।
पीड़ित का कहना है कि अब तक न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला है और न ही उनका भुगतान हुआ है।

पीड़ित का विवरण
नाम: तौफीक अहमद पुत्र खलील अहमद
निवासी: ग्राम कमोलिया, परगना-गिलौला, तहसील व जिला बहराइच
मोबाइल: 8299631796

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...