दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई ‘दमघोंटू’, धूल की चादर से ढके कई इलाके, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

Date:

नई दिल्लीः दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में शनिवार सुबह कई इलाकों में एक AQI 300 पार रहा। जहांगीरपुरी, आनंद विहार और द्वारका में स्थिति और ज्यादा खराब है। दिल्ली का आज ओवरऑल AQI 255 है। धूल की चादर से दिल्ली ढकी हुई है। विजिबिलिटी धीरे-धीरे कम हो रही है।कई इलाकों में 230 दर्ज हुआ एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 230 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में है। वहीं, आज सुबह दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर के आसपास एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली में ITO के आसपास एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में है।

दिल्ली में शुक्रवार को इतना था एक्यूआई

इससे पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रहा। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 8 बजे एक्यूआई 367 दर्ज किया गया। सबसे ज़्यादा एक्यूआई आनंद विहार (370) में दर्ज किया गया, उसके बाद वज़ीरपुर (328), जहांगीरपुरी (324) और अक्षरधाम (369) का स्थान रहा। इस बीच, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 200 से ऊपर दर्ज किया गया, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ हो गई है।

आनंद विहार, बवाना और चांदनी चौक में एक्यूआई क्रमशः 276, 367, 310 और 212 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर 8 में AQI 305, नेहरू नगर में 269, IGI एयरपोर्ट (T3) में 221, रोहिणी में 245, पूसा में 224 और इंडिया गेट (200) दर्ज किया गया।

दिल्ली में ग्रैप-1 लागू

इससे पहले मंगलवार को, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज I को लागू किया है। आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 तक गिर जाने के बाद इसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में शनिवार को मौसम सामान्य रहेगा। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...