5 साल तक रिलेशन में रखा, फिर शादी कर रहा है आरोपी युवक – युवती ने लगाई इंसाफ की गुहार

Date:

होमगार्ड दादा के रसूख के चलते नहीं हो रही कार्रवाई, पीड़िता का आरोप

रेपुरा (उत्तर प्रदेश)।
गांव रेपुरा की रहने वाली खुशबू पाल ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खुशबू का कहना है कि वह बीते पांच वर्षों से हिमांशु पंडित नामक युवक के साथ रिश्ते में थी, जिसने उसे शादी का झांसा देकर मानसिक, सामाजिक और शारीरिक रूप से शोषित किया। लेकिन अब जब उसने किसी और लड़की से शादी करने की तैयारी शुरू की है, तो खुशबू इंसाफ की गुहार लगा रही है।

माता-पिता की मर्जी से हुई थी शादी, लेकिन…
साल 2024 में खुशबू की शादी उसके परिवार वालों ने एक अन्य युवक से तय की और उसकी ससुराल भेज दिया गया। लेकिन खुशबू का आरोप है कि हिमांशु पंडित ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और उसे लगातार फोन कर ब्लैकमेल करने लगा। उसने ससुराल में उसके रिश्ते को तोड़ने की धमकी दी और बाद में उसे वहां से भगाकर अपने साथ ले गया।

करीब 1 साल तक साथ रखा, अब कर रहा है दूसरी शादी
पीड़िता का दावा है कि हिमांशु उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और करीब एक साल तक उसने खुशबू को अपने साथ रखा। इस दौरान उसने शादी का वादा किया, लेकिन अब वह दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। युवती का यह भी कहना है कि उसे मानसिक तौर पर बुरी तरह तोड़ा गया है।

“हिमांशु के दादा होमगार्ड, इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई” – पीड़िता
खुशबू का आरोप है कि हिमांशु पंडित के दादा अजय पंडित, जो होमगार्ड में पदस्थ हैं, उनके प्रभाव के कारण अब तक कोई ठोस पुलिस कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने कहा कि आम लड़की की आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है क्योंकि आरोपी का परिवार प्रभावशाली है।

“मेरे दिन बर्बाद कर दिए, अब मुझे छोड़ दिया” – खुशबू पाल
युवती का कहना है कि उसने अपने जीवन के महत्वपूर्ण साल हिमांशु को दे दिए, लेकिन अब वह किसी और से शादी कर रहा है। खुशबू का आरोप है कि उसे सिर्फ इस्तेमाल किया गया और अब उसे समाज के सामने बदनाम किया जा रहा है।

पुलिस से मांगी न्याय की मांग

खुशबू पाल ने अपने थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत दी है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो वह उच्च अधिकारियों से संपर्क करेगी और महिला आयोग तक जाएगी।

मुख्य तथ्य:

रेपुरा निवासी खुशबू पाल ने हिमांशु पंडित पर शारीरिक, मानसिक शोषण और धोखा देने का लगाया आरोप।

हिमांशु ने 5 साल तक रिलेशन में रखकर शादी का झांसा दिया, फिर ससुराल से भगा कर ले गया।

अब दूसरी शादी करने जा रहा है, पीड़िता को छोड़ दिया।

आरोपी के दादा होमगार्ड में, इसी कारण दबाव में है पुलिस तंत्र – पीड़िता का आरोप।

युवती ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

वैशाली की पिंकी देवी – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज हम...

14 वर्षीय छात्र आनंद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई टोटका की आशंका

ग्रेटर नोएडा (देवला)। गौतम बुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना...

बरेली में पेड़ उखाड़ने और मारपीट का मामला: ग्रामीणों में डर, पुलिस को शिकायत

बरेली:उत्तर प्रदेश थाना फरीदपुर दलपुरा गांव मोहनपुर भासेकर 23...