नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर का फर्जीवाड़ा! महिला से ₹1.65 लाख लेकर मुकरा डीलर, अब लौटा नहीं रहा रकम

Date:

नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा ठगी का एक मामला सामने आया है। अंजली मिश्रा नाम की महिला ने डीलर किसन पर ₹1.65 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता अंजली मिश्रा, जो सेक्टर-142 में किराए के मकान में रहती हैं, ने बताया कि 15 जुलाई 2025 को 50 गज के प्लॉट पर मकान बनाने के नाम पर डील तय हुई थी। किसन नामक डीलर ने दो महीने में मकान तैयार कर देने का वादा किया था। महिला ने भरोसे के चलते ₹1,65,000 रुपये अग्रिम दे दिए, लेकिन अब डीलर अपनी बात से मुकर गया है।

अंजली मिश्रा का कहना है—

“डीलर अब कहता है कि मैं सिर्फ प्लॉट दूंगा, मकान नहीं बनाऊंगा। जब पैसे वापस मांगे तो उसने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया और अब साफ कहता है कि पैसे नहीं लौटाएगा।”

पीड़िता के अनुसार, किसन का ऑफिस सेक्टर-142 नोएडा में ही स्थित है, और उससे संपर्क के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 18860882679, 07500 21539 और 997327739 हैं।

महिला ने थाना सेक्टर-142 के प्रभारी से गुहार लगाई है कि इस पूरे प्रॉपर्टी ठगी मामले की जांच कराई जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके।

स्थानीय लोगों ने भी इस तरह के मामलों पर चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि ऐसे फर्जी प्रॉपर्टी डीलरों पर अंकुश लगाया जाए।

अंजली मिश्रा ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह उच्च अधिकारियों और मीडिया के समक्ष खुलासा करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्भवती महिला को पहुंचा मानसिक आघात, अस्पताल में भर्ती – आरोपी फरार

अत्तवर गेट थाना क्षेत्र में परिवार से मारपीट, गाली-गलौच...

पीलीभीत में प्लॉट के नाम पर 3.60 लाख की ठगी — जमीन निकली किसी और की, विरोध करने पर दी जान से मारने की...

पीलीभीत/सुनगढ़ी। जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी...