निघासन (खीरी)। दिल्ली निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल पहुंचकर कई दिनों तक इंतज़ार किया, लेकिन ससुरालीजन ने पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया। थक-हारकर युवक ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई है।
दिल्ली के प्रेम नगर सुल्तानपुरी स्थित बी-49, गली नंबर 3, शिशु महल एन्क्लेव निवासी सागर पुत्र महेश कुमार निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व खीरी जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के ग्राम बबुरी मजरा सूडबुद्धी निवासी गुलाबी पुत्री लल्लन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद पत्नी करीब छह माह तक ससुराल में रही, तब किसी प्रकार का विवाद नहीं था।
सागर का कहना है कि छह माह बाद उसकी पत्नी बिना किसी कारण मायके चली गई और तब से अब तक वापस नहीं आई। कई बार वह ससुराल जाकर पत्नी को समझाने और विदा कराने की कोशिश कर चुका है, परंतु ससुरालीजन हर बार टालते रहे।
सागर ने बताया कि वह 4 अप्रैल 2024 को एक बार फिर अपनी पत्नी को विदा कराने दिल्ली से निघासन आया, लेकिन बारह दिन तक रुकने के बाद भी ससुरालीजन ने पत्नी को भेजने से मना कर दिया।
अब सागर का आरोप है कि उसकी पत्नी करीब एक माह पूर्व अपने गांव के ही युवक करण नाम की लड़की के साथ (असल में युवक करण के नाम से जानी जाती है) भाग गई है। सागर का कहना है कि शादी से पहले उसकी पत्नी की करण से बातचीत होती थी, इसी कारण वह शादी के बाद अपने पति के साथ ठीक से नहीं रहती थी।
पति ने इस संबंध में पुलिस चौकी झंडी राज, कोतवाली निघासन में तहरीर देकर जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

