बरेली:उत्तर प्रदेश थाना फरीदपुर दलपुरा गांव मोहनपुर भासेकर 23 अक्टूबर 2025 की शाम 6:30 बजे एक विवाद ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। शिकायतकर्ता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह और उनका परिवार घर पर थे, तभी उनके गांव का निवासी राजवीर, पिता ओमकार जो उनके मेड वाले भी हैं, ने उन पर हमला किया।
धीरेंद्र सिंह का कहना है कि विवाद की शुरुआत मैं लैक्टिस के 500 पेड़ लगाए गए थे , जिसमें राजवीर पिता ओमकार ने ढाई सौ पेड़ उखाड़कर फेंक दिए। इसके बाद राजवीर पिता ओंकार घर जाकर गाली-गलौज करने लगा और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने धमकी दी कि यदि कोई थाने में शिकायत करता है या कहीं भी मामला उठाता है, तो वह “जान से मार देगा।”
शिकायतकर्ता ने बताया कि राजवीर पिता ओमकार अपने खेत की सीमा को सही करने और मेड बनाने के चक्कर में उनके पेड़ उखाड़ रहा था और इस तरह तरीके से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।
धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों और प्रशासन से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियों और हिंसा से ग्रामीण डर का माहौल महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कर दी गई है और जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
—

