Petrol-Diesel Price Update: आज इतने बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

Date:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। जहां कच्चा तेल 81 डॉलर के पार चला गया है। इस बीच राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, आज (06 मई 2024, गुरुवार) कीमतों में कोई बदलाव कंपनियों के द्वारा नहीं किया गया है। हालांकि, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। कहीं ईंधन के रेट में मामूली तेजी आई है तो कहीं ईंधन सस्ता हो गया है।

इन शहरों में बदल गईं कीमतें गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो आज, आंध्रप्रदेश के बापटला में पेट्रोल 14 पैसे कम होकर 108.98 रुपए और डीजल 12 पैसे घटकर 96.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं असम के बक्सा में पेट्रोल 30 पैसे घटकर 97.44 रुपए और डीजल 28 पैसे कम होकर 89.68रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार गुजरात के अरावली में पेट्रोल 65 पैसे घटकर 95.06 रुपए और डीजल 66 पैसे कम होकर 90.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, केरल के अलाप्पुझा में पेट्रोल 93 पैसा घटकर 105.47 रुपए और डीजल 88 पैसा घटकर 94.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यह 81 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (06 जून मई 2024) ब्रेंट क्रूड ऑयल 81.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.71 डॉलर डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अविनाश की संघर्ष गाथा: सोशल मीडिया के जरिए बदलना चाहता है ज़िंदगी का रुख

समस्तीपुर (बिहार), 7 जुलाई 2025 बिहार के समस्तीपुर जिले के...

दिल्ली की हवा लगातार 11वें दिन सबसे साफ रही, जानिए सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में...

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों...