शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 295 अंक उछला, निफ्टी भी 25,150 के पार, ये स्टॉक्स चमके

Date:

शुरुआती कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में लगभग 0.3% की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को शुरुआती सुस्ती के बाद मजबूत वापसी की है। सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 294.83 अंकों की तेजी के साथ 82,080.57 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी 83.1 अंकों की उछाल के साथ 25,152.30 के लेवल पर था। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार ने आज सुबह लगभग सपाट शुरुआत की थी। इससे पहले सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंकों की बढ़त के के साथ 81,819.83 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी मामूली 8.65 अंकों की मामूली तेजी के साथ 25,077.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी में कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभार्थी रहे। वहीं, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर और जियो फाइनेंशियल के शेयर कमजोर नजर आए।सेंसेक्स की कंपनियों के प्रमुख शेयर का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी प्रमुख लाभ में रहीं। हालांकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई। सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
फेडरल रिज़र्व द्वारा इस साल पहली ब्याज दर में कटौती की संभावना ने मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला असर दिखाया। वॉल स्ट्रीट पर बने नए रिकॉर्ड के बाद, कुछ एशियाई बाज़ारों में उछाल देखा गया, जबकि कुछ अन्य बाज़ार कमज़ोर रहे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, जापान के बाज़ार में सबसे ज़्यादा हलचल रही। छुट्टी के बाद खुलने पर, जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई 225 45,000 के ऐतिहासिक स्तर के पास पहुंच गया। सुबह के कारोबार में यह 0.3% की बढ़त के साथ 44,904.13 पर था।

अन्य बाजारों में भी मजबूती

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.2% बढ़कर 8,871.30 पर बंद हुआ।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स 1.1% की मजबूत बढ़त के साथ 3,446.13 पर पहुंचा।

इन बाजारों में गिरावट
हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng) इंडेक्स 0.2% की गिरावट के साथ 26,384.95 पर रहा।
चीन का शंघाई कंपोज़िट (Shanghai Composite) भी 0.4% गिरकर 3,846.61 पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...