Mirzapur 3 Release Date: खत्म इंतजार! ‘कालीन भैया’ से बदला लेने आ रहे हैं ‘गुड्डू पंडित’, रिलीज डेट से उठा पर्दा

Date:

ओटीटी पर इस महीने कई धमाकेदार शो भौकाल मचाए हुए हैं। वहीं अगले महीने भी यह मनोरंजन बरकरार रहने वाला है। जिस सीरीज की रिलीज डेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उसका एलान हो चुका है । मेकर्स ने बिना किसी पहले के अब आखिरकार मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है ।

 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। मेकर्स फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बरकरार रखने के लिए कोई न कोई हिंट देते रहे हैं। हर दिन ‘क ख ग घ’ के साथ ‘मिर्जापुर’ मेकर्स ने सीरीज की रिलीज से जुड़े सस्पेंस को पहेली की तरह पेश किया। मगर अब ‘मिर्जापुर 3’ की कन्फर्म रिलीज डेट सामने आ गई है।

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल (Ali Fazal) की ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने फैंस के बीच पहेली का खूब गेम खेला है। इस बार के सीजन में ‘मुन्ना भैया’ यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) नहीं दिखाई देंगे। ‘गुड्डू पंडित’ ने पिछले सीजन में उन्हें गोलियों से भून दिया था। मगर कालीन भैया बच गए।

मिर्जापुर की कुर्सी के लिए जारी रहेगी लड़ाई

‘मिर्जापुर’ की कुर्सी की लड़ाई इस बार भी जारी रहेगी। देखना ये होगा कि ‘कालीन भैया’ या ‘गुड्डू पंडित’ में से कौन इस लड़ाई में बाजी मारेगा। इसका खुलासा अगले महीने ही हो पाएगा, क्योंकि ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई से शुरू हो रहा है।

फैंस ने दिखाई एक्साइटमेंट

रिलीज डेट के एलान के साथ ही फैंस ने इसे लेकर एक्साइटमेंट दिखाई है। हालांकि, इसी के साथ उन्हें मुन्ना भैया की याद ने भी खूब सताया। एक ने लिखा, ‘कम से कम 10 एपिसोड मुन्ना भैया के साथ चाहिए।’ एक ने कमेंट किया, ‘मुन्ना भैया’ के बिना शो में मजा नहीं आएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

शादी, धोखा और लूट: एक भोले-भाले पति की ज़िंदगी तबाह करने की साजिश!

जामनगर (गुजरात)/बागीदोरा यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं...