ओटीटी पर रिलीज हुई दीया मिर्जा की फिल्म ‘धक धक’

Date:

13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दीया मिर्जा फातिमा सना शेख रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी की फिल्म धक धक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है। ऐसे में अगर आप इस वुमन ओरिएंटेड फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हैं तो अब इसे ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं।

कब और कहां रिलीज होगी ‘धक धक’

धक धक 13 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब, इसके रिलीज के लगभग दो महीने बाद, फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। दीया मिर्जा स्टारर इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की और लिखा, ‘रोमांच के लाइसेंस के साथ, 4 महिलाएं अज्ञात में जाने का साहस करती हैं’।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म ‘धक धक’ की कहानी चार अलग उम्र और परिवेश से आती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शशि कुमार यादव उर्फ स्काय का किरदार निभा रही फातिमा सना शेख एक ट्रैवल ब्लॉगर है। उसे ऐसा वीडियो बनाना है, जिससे उसका करियर संभल सके। फिर उसे पता चलता है कि उम्रदराज महिला मनजीत कौर सेठी यानी रत्ना पाठक शाह बाइक चलाती है।

इसके बाद इनकी मुलाकात उज्मा यानी दीया मिर्जा से होती है, जो अपने पापा का गैरेज संभालती थी, लेकिन शादी के बाद हाउसवाइफ बनकर रह गई है। लास्ट में इन तीनों के साथ जुड़ती हैं मंजरी यानी संजना सांघी, जिसकी शादी उसकी मां की पसंद के लड़के से तय हो चुकी है। अब आगे क्या होगा ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related