डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर फंड्स के दुरुपयोग का आरोप:पुलिस कम्प्लेन करने गए थे प्रोड्यूसर वासु, FIR दर्ज नहीं हुई; फिल्म BMCM से जुड़ा है मामला

Date:

हाल ही में दैनिक भास्कर ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं।

अपनी पड़ताल में भास्कर ने पाया था कि अली ने वासु के खिलाफ डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।

अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन करने गए थे वासु इसके बाद वासु ने भी डायरेक्टर अली पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। वासु इस मामले में अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज करवाने भी गए थे पर उनकी FIR दर्ज नहीं हुई।

बेटे जैकी भगनानी के साथ पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और प्रोड्यूसर वासु भगनानी।
बेटे जैकी भगनानी के साथ पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और प्रोड्यूसर वासु भगनानी।

बीएन तिवारी का आरोप: नेटफ्लिक्स ने वासु पर करवाया है फ्रॉड केस भास्कर ने जब इस मामले में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया।

बी एन तिवारी ने आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स के साथ कुछ लेन देन का मामला उजागर होने के बाद वासु लंदन भाग गए हैं।

तिवारी बोले- गिरफ्तारी के डर से लंदन भागे वासु तिवारी ने कहा, ‘वासु बीते 3 सितंबर को अली के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के इरादे से बांद्रा पुलिस स्टेशन गए थे पर यहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। कमिश्नर ने कहा कि वासु पर पहले से ही नेटफ्लिक्स से फ्रॉड का केस है। वो जल्द उन्हें गिरफ्तार करने वाले थे। जैसे ही मामले की जांच शुरू हुई तो वासु भगनानी लंदन भाग गए।’

FWICE प्रेसिडेंट बी एन तिवारी।
FWICE प्रेसिडेंट बी एन तिवारी।

तीनों ने नहीं दिया कोई जवाब दैनिक भास्कर ने इस मामले में वासु भगनानी, उनके बेटे जैकी भगनानी और डायरेक्टर अली अब्बास जफर से भी बात करने की कोशिश की पर अभी तक तीनों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

वहीं वासु की पीआर टीम का भी मामले पर जीरो रिएक्शन है। उनका कहना है कि वासु लंदन नहीं भागे पर जब हमने पूछा कि अगर मुंबई में हैं तो क्या यह खबर झूठी है ? तो इस पर भी टीम ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

अली ने कहा- मामला एसोसिएशन के पास है इससे पहले दैनिक भास्कर ने 7.3 करोड़ रुपए वाले मामले में अली अब्बास जफर से संपर्क किया था तो उन्होंने कहा था- देखिए, यह मैटर डायरेक्टर एसोसिएशन के पास है। अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता। ये कहते हुए उन्होंने फोन रख दिया था।

वहीं अली से जुड़े एक करीबी सोर्स ने कहा था- अली नहीं चाहते कि यह बात अभी बाहर आए। उन्हें डर है कि अगर यह बात बाहर आई तो उनका पेमेंट फंस सकता है।

अली ने वासु के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट्स तले फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन किया था, जिसका पेमेंट उन्हें अब तक नहीं मिला है।
अली ने वासु के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट्स तले फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन किया था, जिसका पेमेंट उन्हें अब तक नहीं मिला है।

वासु बोले- ये सभी फिजूल आरोप इस मामले पर भास्कर ने वासु भगनानी का भी पक्ष जानने की कोशिश की थी। वासु ने कहा था- अगर आपको कोई प्रूफ मिलता है, तो आगे बढ़िए। वरना उन लोगों के खिलाफ खबर छापिए जो ऐसे फिजूल के आरोप लगा रहे हैं।’

वासु ने 1995 में पत्नी पूजा भगनानी के नाम पर प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म 'कुली नंबर 1' थी।
वासु ने 1995 में पत्नी पूजा भगनानी के नाम पर प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ थी।

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब वासु के खिलाफ पेमेंट ना करने की शिकायत की गई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हाे चुका है। ये रहे कुछ मामले..

क्रू मेंबर्स के 65 लाख भी नहीं चुकाए थे जुलाई 2024 में भी वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए।

इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने जब वासु पर दबाव बनाया तब पिछले महीने अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुकाए थे।

डायरेक्टर टीनू देसाई के 27 लाख नहीं चुकाए इसके अलावा वासु ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्टर टीनू देसाई के भी 27 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। मिशन रानीगंज पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट की भी भरपाई नहीं कर पाई थी।

जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related