खिचड़ी-2 ने एक करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली:बड़ी फिल्मों के बीच अपनी जगह बनाई; सिर्फ 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई

Date:

खिचड़ी-2 ने पहले दिन 1.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। एक मीडियम बजट की फिल्म के लिए यह एक संतोषजनक शुरुआत कही जा सकती है। यह फिल्म तकरीबन 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद इसने अच्छा-खासा कलेक्शन किया है।

बता दें कि खिचड़ी पहला ऐसा शो है, जिसकी शुुरुआत स्टेज से हुई थी, फिर इस पर सीरियल बना। उसके बाद फिल्म और सीरीज बनी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो गया है। फिल्म में एक बार फिर सुप्रिया पाठक हंसा के किरदार में नजर आईं।

वहीं, राजीव मेहता प्रफुल और अंगद देसाई बाबूजी के रोल में दिखाई दिए। वंदना पाठक जयश्री और कीर्ति कुल्हारी परमिंदर के रोल में दिखीं। फिल्म के प्रोड्यूसर जमनादास मजीठिया हिमांशु के किरदार में नजर आए हैं।

दूसरे दिन भी एक करोड़ से ज्यादा कमाएगी फिल्म
फिल्म खिचड़ी का पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था। अब 17 नवंबर 2023 को इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। फिल्म को लेकर दर्शकों और ऑडियंस का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है। फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। इंडस्ट्री ट्रैकर sachnilk के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन भी लगभग इतना ही कलेक्शन कर सकती है।

फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर जमनादास मजीठिया ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि PM मोदी भी उनकी इस फिल्म के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने पिछली बार फिल्म देखकर इसकी तारीफ भी की थी। इस बार भी उन्हें फिल्म का ट्रेलर भेजा गया है। PM मोदी के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि वो जल्द ही पूरी टीम के साथ एक मीटिंग करेंगे।

35 करोड़ की कमाई कर फिल्म 12th फेल बनी सुपरहिट
एक और मीडियम बजट फिल्म 12th फेल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक 35.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म को सुपरहिट का वर्डिक्ट मिल गया है।

फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं, इसके बावजूद फिल्म थिएटर्स में शानदार रन कर रही है। गुरुवार को फिल्म ने 95 लाख रुपए का कलेक्शन किया। विक्रांत मैसी स्टारर 12th फेल को इस साल की सबसे अच्छी स्टोरी लाइन वाली फिल्म बताया जा रहा है।

यह फिल्म राइटर अनुराग पाठक की बुक ’12th फेल’ पर बेस्ड है। फिल्म का टाइटल भी सेम ही रखा गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related