बलिया/मऊ | दिनांक 4 मई 2025 को ग्राम सभा नवादा, पोस्ट वर्मा रत्ती पट्टी, थाना भीमपुरा नंबर 1, जिला बलिया में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। विशेषण के घर उनकी बेटी की शादी थी। बारात कोपागंज, पिपरी (जिला मऊ) से आई थी। बारात करीब 9:00 बजे गांव पहुंची, परछावन की रस्म हो रही थी, तभी बारात में शामिल चार बाराती अचानक हवाई फायरिंग करने लगे।
परिवार के लोगों ने जब उन्हें रोका और समझाया कि यह गरीब परिवार की शादी है, कृपया फायरिंग न करें, तो वे मान तो गए, लेकिन चारपाई पर बैठकर शराब पीने लगे। उनके पास हथियार भी थे, और वे बारी-बारी से बंदूक लेकर इधर-उधर कर रहे थे।
इसी दौरान ग्राम सभा रमापति तासपुर के रहने वाले लक्ष्मण कुमार, जो खाना खिला रहा था, उसे नशे में धुत एक बाराती ने दोनों पैरों में गोली मार दी। गोली लगते ही भगदड़ मच गई और बारात के लोग भागने लगे। गांव के लोगों ने कुछ को पकड़ लिया और तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
थोड़ी ही देर में भीमपुरा थाना प्रभारी समेत पांच गाड़ियों में पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बंदूक लेकर भाग गया, लेकिन कुशवाहा ग्राम सभा से चार और लोगों को बुलाकर पुलिस ने जांच शुरू की। जिनके पास लाइसेंसी हथियार थे, उनका चालान कर दिया गया, जबकि तीन लोगों को छोड़ दिया गया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे गरीब हैं और उनका कोई सहारा नहीं है। लक्ष्मण कुमार को पहले मऊ जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर आजमगढ़ रेफर किया गया, और अंत में बनारस के एक निजी रॉयल अस्पताल और फिर कुलवंती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद कहा कि नस कट चुकी है और टांग काटनी पड़ सकती है। अब तक दो ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन पैर में संक्रमण बढ़ गया है और इलाज लगातार जारी है।
गरीबी की मार और न्याय की पुकार:
परिवार ने इलाज के लिए भैंस, बकरी, दोनों भाइयों की दो चक्का गाड़ी, घर की महिलाओं के गहने तक बेच डाले हैं। यहां तक कि अब वे 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसा उधार लेकर इलाज करा रहे हैं। परिवार के अनुसार, “अब शरीर ही बचा है, वह भी दान कर दें तो इलाज हो जाए।”
परिवार ने प्रशासन और समाज से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और घायल लक्ष्मण कुमार के इलाज और भविष्य के लिए सहायता प्रदान की जाए।
क्या है पूरा मामला
बारात में चली गोली, युवक के दोनों पैरों में लगी गोली, हालत गंभीर – गरीब परिवार न्याय की गुहार में बेच चुका है गहना-गाड़ी और मवेशी
ग्राम सभा नवादा, पोस्ट वर्मा रत्ती पट्टी, थाना भीमपुरा नंबर 1, जिला बलिया में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। विशेषण के घर उनकी बेटी की शादी थी। बारात कोपागंज, पिपरी (जिला मऊ) से आई थी। बारात करीब 9:00 बजे गांव पहुंची, परछावन की रस्म हो रही थी, तभी बारात में शामिल चार बाराती अचानक हवाई फायरिंग करने लगे।
परिवार के लोगों ने जब उन्हें रोका और समझाया कि यह गरीब परिवार की शादी है, कृपया फायरिंग न करें, तो वे मान तो गए, लेकिन चारपाई पर बैठकर शराब पीने लगे। उनके पास हथियार भी थे, और वे बारी-बारी से बंदूक लेकर इधर-उधर कर रहे थे।
इसी दौरान ग्राम सभा रमापति तासपुर के रहने वाले लक्ष्मण कुमार, जो खाना खिला रहा था, उसे नशे में धुत एक बाराती ने दोनों पैरों में गोली मार दी। गोली लगते ही भगदड़ मच गई और बारात के लोग भागने लगे। गांव के लोगों ने कुछ को पकड़ लिया और तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
थोड़ी ही देर में भीमपुरा थाना प्रभारी समेत पांच गाड़ियों में पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बंदूक लेकर भाग गया, लेकिन कुशवाहा ग्राम सभा से चार और लोगों को बुलाकर पुलिस ने जांच शुरू की। जिनके पास लाइसेंसी हथियार थे, उनका चालान कर दिया गया, जबकि तीन लोगों को छोड़ दिया गया।
इलाज के लिए सब कुछ बेच डाला, अब मदद की आस:
लक्ष्मण कुमार को पहले मऊ जिला अस्पताल, फिर आजमगढ़ और फिर बनारस के कुलवंती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद बताया कि नस कट चुकी है और पैर काटने की नौबत आ सकती है। दो बार ऑपरेशन हो चुका है और संक्रमण अब भी बना हुआ है।
परिवार इलाज के लिए अब तक अपनी भैंस, बकरी, दो चक्का गाड़ी, घर की महिलाओं के गहने तक बेच चुका है। वे अब 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसा लेकर इलाज करवा रहे हैं। परिवार के अनुसार, “अब शरीर ही बचा है, वो भी दान कर दें तो इलाज हो जाए।”
जनता व प्रशासन से अपील:
परिवार ने शासन, प्रशासन और आमजन से हाथ जोड़कर अपील की है कि दोषियों को सजा दिलाई जाए और घायल लक्ष्मण कुमार के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जाए।
आर्थिक सहायता हेतु संपर्क:
मोबाइल नंबर: 72368 24663
(इस नंबर पर संपर्क कर आप पीड़ित परिवार की सहायता कर सकते हैं।)