एमपी में कांग्रेस को साथ लेकर चलेंगे सीएम मोहन यादव, उनके विधायकों के साथ मीटिंग कर मांगा पांच साल का प्लान

Date:

भोपाल: एमपी विकास के मुद्दे पर सीएम मोहन यादव सबको साथ लेकर चल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ उन्होंने सीएम हाउस में कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस विधायकों की बात सुनी है। मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि सकारात्मक विपक्ष प्रदेश के लिए भी बेहतर काम करेगा।
विधायकों से सरकार के कामों की चर्चा की

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विधायकों से परस्पर चर्चा की है। खासकर के पहले हमने अपनी फसलों के सर्वे का फैसला किया। जिसके लिए हमने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अगर फसल खराब हुई है तो उसका निराकरण करें।

बड़े निगमों में गौशाला बनाने के निर्देश

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि गौशालाओं के लिए उनकी व्यवस्था अच्छी बनी रहे, उसका अनुदान बढ़ाने के लिए नगरीय क्षेत्र में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर बड़ी-बड़ी नगर निगमों में गौशाला बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गौ धन को बढ़ावा देने के साथ ही दूध पर बोनस और दूध उत्पादन में भी मध्यप्रदेश देश का नंबर वन राज्य बने इसका फैसला किया है।
परिसीमन आयोग के बारे में दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने बताया कि हमने राज्य परिसीमन आयोग भी बनाया है। जिला संभाग, तहसीलों को अपनी सीमाएं बदलने के लिए सभी प्रकार के सुझाव भी लेंगे। विकास के मामलों में भी सरकार द्वारा किए गए कार्यो से उन्हें अवगत कराया गया है।
विधायक विजन डॉक्युमेंट बनाएं

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी विधायक वो चाहे कांग्रेस के हो, या बीजेपी के सभी अपनी-अपनी विधानसभाओं में विजन डाक्यूमेंट बनाएं। पांच सालों मे विकास के मामले में वो अपनी विधानसभा को कहां ले जाना चाहते हैं और उसमें हम समान रूप से सारे विधायकों की मदद करेंगे।

विकास के मामले में बनाएंगे नंबर वन

उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में मध्यप्रदेश देश का नंबर वन राज्य बने इस प्रयास में हम लगे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सारे जनप्रतिनिधि वो अपनी अपनी चिंता करके आ रहे हैं। हम सबने भी कोशिश की है कि मध्यप्रदेश को एक नए रूप में भी लाना है। जहां से हम चले थे, उससे और भी डबल स्थिति पाना है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में विकास की गति को इसी तरह जारी रखेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related