घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत, गहने और नकदी लेकर फरार — कार्रवाई की मांग

Date:

सिरान, जिला विदिशा।
कस्बा ताल गाँव तहसील सिरान की रहने वाली रजीना पत्नी इसरार खां ने थाना पथरिया में अपने साथ हुई गंभीर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़िता के अनुसार, घटना 27 सितंबर 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे की है। उसके पति इसरार खां और बड़ा बेटा फैजान सोयाबीन काटने के लिए बासौटा गए थे, जबकि छोटा बेटा रेहान बकरियां चराने गया हुआ था। उस समय रजीना घर पर अकेली थी।

इसी दौरान गांव का ही युवक अजहर खां पुत्र अमीन खां उसके घर आया और पति के बारे में पूछकर चला गया। रजीना जब कुछ देर के लिए शौच करने बाहर गई और वापस लौटी तो देखा कि घर की कुंडी खुली हुई थी और अजहर खां घर के अंदर से निकल रहा था। जब रवीना ने पूछा कि वह घर में क्यों घुसा, तो उसने उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की।

रजीना के शोर मचाने पर पड़ोसी गब्बर उर्फ नफीस मौके पर पहुंचे। बाद में जब उसके पति और बेटा लौटे तो रवीना ने पूरी घटना बताई।

रजीना ने आरोप लगाया कि अजहर खां ने उसे पकड़कर अश्लील हरकतें कीं, सीने पर हाथ डाला और छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी घर में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और करीब 50,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गया।

पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की रिपोर्ट थाना पारिया ऊनासीताल में दर्ज कराई थी, परंतु पुलिस ने आरोपी से मिलीभगत कर कार्रवाई नहीं की। अब आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।

रजीना ने वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि आरोपी अजहर खां पुत्र अमीन खां के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रहस्यमय मौत ने उठाए कई सवाल: पेट दर्द में ड्राइवर की मौत या सुनियोजित हत्या

परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप, कंपनी पर मुआवजे...

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम

गांव ढकपुरा मीरापुर (थाना मुजरिया, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश)। थाना...