भोपाल गैस पीड़ित कैंसर रोगियों के लिए सरकार का तोहफा, एम्स में होगा निःशुल्क उपचार

Date:

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की पहल पर भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावित परिवारों के कैंसर रोगियों का अब एम्स भोपाल में निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी। इस बारे में संबंधितों के बीच मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) हो चुका है।

मप्र की डॉ मोहन यादव सरकार ने भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत दी है, सरकार ने फैसला लिया है कि गैस पीड़ित कैंसर रोगी का इलाज ईएमएस भोपाल में होगा औ रवो भी निःशुल्क, यानि अब से यदि किसी गैस पीड़ित को कैंसर होता है तो उसे या फिर उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है, उसकी चिंता सरकार करेगी।

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की पहल पर भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावित परिवारों के कैंसर रोगियों का अब एम्स भोपाल में निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी। इस बारे में संबंधितों के बीच मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) हो चुका है। इस एमओयू के जरिये एम्स भोपाल में गैस पीड़ितों एवं उनके बच्चों को संभावित या स्थापित कैंसर रोग की जांच एवं समुचित उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

इलाज के लिए पूरी करनी होगी ये जरूरी प्रक्रिया 

संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत व पुनर्वास विभाग राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए एम्स भोपाल द्वारा कैंसर विभाग में अलग से ‘मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर’ तैनात किया गया है। निःशुल्क जांच व उपचार पाने के लिये आवेदक को गैस राहत विभाग के अधीन किसी हॉस्पिटल/क्लीनिक/औषधालय के डाक्टर्स से कैंसर की जाँच या उपचार के लिये ‘रेफरल फार्म’ तैयार कराकर एम्स भोपाल में जमा कराना होगा, जहां उन्हें पूर्ण जाँच एवं समुचित उपचार की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसी जांचें या उपचार, जो एम्स भोपाल में निःशुल्क नहीं होते या आयुष्मान योजना में भी कवर नहीं होते है। उनका भुगतान भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग करेगा। इसके लिए एम्स भोपाल में कैंसर रोग से पीड़ितों व उनके बच्चों के इलाज के पंजीयन हेतु अलग से रजिस्ट्रेशन काउन्टर की कारगर व्यवस्था की जायेगी।

गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग और एम्स भोपाल के बीच हुआ एमओयू 

उल्लेखनीय है कि भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. शाह ने कुछ दिन पहले ही विभागीय अधिकारियों से कहा था कि सभी गैस पीड़ितों एवं उनके बच्चों को संभावित या स्थापित कैंसर रोग की जांच एवं उपचार की सभी सुविधाएं एम्स भोपाल में निःशुल्क दिलाने की व्यवस्था की जाये। मंत्री डॉ. शाह के निर्देश पर संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा कार्यकारी निदेशक (ईडी) एवं सीईओ एम्स भोपाल के मध्य 20 जनवरी 2024 को एमओयू साईन कर लिया गया है। एमओयू होने से अब गैस पीड़ित कैंसर रोगियों का उपचार और बेहतर तरीके से हो सकेगा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अविनाश की संघर्ष गाथा: सोशल मीडिया के जरिए बदलना चाहता है ज़िंदगी का रुख

समस्तीपुर (बिहार), 7 जुलाई 2025 बिहार के समस्तीपुर जिले के...

दिल्ली की हवा लगातार 11वें दिन सबसे साफ रही, जानिए सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में...

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों...