ग्रेटर नोएडा (देवला)।
गौतम बुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में 14 वर्षीय छात्र आनंद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्चे की मौत किसी टोटके के कारण हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र एम.सी. गोपीचंद खेरी स्कूल में पढ़ता था। परिवार ने बताया कि 2 सितंबर 2025 से आनंद की तबीयत खराब चल रही थी। रात में उसे तेज बुखार आया, जिसके बाद दवा दी गई। अगले दिन कभी बुखार उतर जाता तो कभी फिर चढ़ जाता। 4 सितंबर की सुबह भी बुखार था, लेकिन दवा देने के बाद वह सामान्य हो गया।
शाम को परिजन उसे डॉक्टर को दिखाने ले गए और रिपोर्ट डॉक्टर को भेज दी। रात में करीब 1 बजे और फिर 2 बजे आनंद ने उठकर लाइट जलाने की बात कही और पैरों में दर्द की शिकायत की। सुबह जब वह खुद से नहाने गया, तो नहाने के बाद अचानक घबराने लगा और “मामा भगवान जी” कहते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि घर में उस समय टाइल्स का काम चल रहा था, और उन्हें शक है कि किसी ने कोई टोटका किया होगा।
घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। परिवार गहरे सदमे में है और आर्थिक स्थिति भी कमजोर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है।
14 वर्षीय छात्र आनंद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताई टोटका की आशंका – इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम
ग्रेटर नोएडा (देवला)।
गौतम बुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में 14 वर्षीय छात्र आनंद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में मातम पसर गया है। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि आनंद की मौत किसी टोटके के कारण हुई है।
जानकारी के अनुसार, आनंद एम.सी. गोपीचंद खेरी स्कूल में पढ़ता था। परिवार के मुताबिक, 2 सितंबर 2025 से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। रात में उसे तेज बुखार आया, जिसके बाद दवा दी गई। अगले दिन बुखार कभी उतर जाता तो कभी फिर चढ़ जाता रहा। 4 सितंबर की सुबह दवा देने के बाद वह सामान्य हो गया था।
शाम को परिजन उसे डॉक्टर को दिखाने ले गए थे और रिपोर्ट डॉक्टर को भेजी थी। रात में करीब 1 बजे और 2 बजे के बीच आनंद ने उठकर लाइट जलाने को कहा और पैरों में दर्द की शिकायत की। सुबह जब वह खुद से नहाने गया, तो लौटने के बाद अचानक घबराने लगा और “मामा भगवान जी” कहते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि घर में उस समय टाइल्स का काम चल रहा था, और उन्हें शक है कि किसी ने कोई टोटका किया होगा।
इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील कर रहे हैं।

