चिखलीकलां से 31 वर्षीय युवक 20 दिन से लापता, परिजनों की चिंता बढ़ी

Date:

बैतूल/मुलताई।
ग्राम चिखलीकलां थाना मुलताई का 31 वर्षीय युवक प्रभात रघुवंशी उर्फ गोलू बीते 20 दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजनों के अनुसार, 29 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह घर से बाहर निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा। लगातार खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

प्रभात की मां लल्लीबाई रघुवंशी ने बताया कि घटना वाले दिन उनका बेटा कहीं जाने की तैयारी में था। उन्होंने उसे रोककर कहा कि पहले जीजा के आने पर खाना खाकर जाना, लेकिन प्रभात ने कहा कि “घोड़ी देर में आता हूं” और गांव की ओर निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पहले तो परिजनों को लगा कि वह अपने चाचा भूरा रघुवंशी के घर चला गया होगा, लेकिन अगले दिन जब कहीं भी पता नहीं चला तो चिंता बढ़ गई।

लल्लीबाई ने बताया कि उन्होंने नजदीकी रिश्तेदारों, गांव और आस-पास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन प्रभात का कोई अता-पता नहीं मिला। आखिरकार 12 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

प्रभात का हुलिया — रंग सांवला, कद करीब 5 फीट, सामान्य शरीर, अंतिम बार काली-सफेद हॉफ टी-शर्ट और सफेद-ग्रे जींस पहने हुए देखा गया था। उसके एक पैर के पंजे पर जलने का निशान भी है। वह हिंदी और क्षेत्रीय भाषा बोलता है तथा 10वीं और पॉलिटेक्निक तक पढ़ा है।

थाना मुलताई पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 00/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी को प्रभात के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस या दिए गए नंबर 7987761839, 8225916079 पर संपर्क करें।

गांव में चर्चा है कि 20 दिन से युवक के गायब होने और अब तक कोई सुराग न मिलने से मामला रहस्यमय बन गया है। ग्रामीण भी तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं, जबकि परिवार गहरे सदमे और चिंता में है।जो भी कोई व्यक्ति प्रभात के बारे में जानकारी देगा उसको ₹1000 रुपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...