हाथरस में छह साल पुराने प्यार की लव मैरिज में आई दरार, गर्भवती पत्नी को छोड़ नशे में डूबी महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा गौरव!

Date:

हाथरस (नौरंगाबाद)।
छह साल पहले हाई कोर्ट के आदेश पर प्रेम विवाह कर सात फेरे लेने वाला गौरव कुमार अब अपनी ही पत्नी रजनी से रिश्ता तोड़ने पर आमादा है। कभी सात जन्मों का वादा करने वाला गौरव अब किसी और की बाहों में है। रजनी, जो अब गर्भवती है, अपने पति की बेवफाई और हिंसा की शिकार बन गई है। मामला नौरंगाबाद, पूर्वी जिला हाथरस का है, जहां एक शादीशुदा जोड़े की कहानी अब कानून और इंसाफ की चौखट पर दस्तक दे रही है।

नशे और बेवफाई का घिनौना गठजोड़
गौरव कुमार का नाम बीते कुछ महीनों से एक महिला सिमरन के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसके संबंध में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। सिमरन न सिर्फ शराब और गांजे की लत में डूबी है, बल्कि उसका अतीत भी सवालों से भरा है—पहला पति दुनिया छोड़ गया और दूसरा उसे छोड़कर भाग गया। अब वह गौरव को अपने जाल में फंसाकर शादी करने की फिराक में है।

गर्भवती रजनी को पीटा, झूठ बोलकर भेजा मायके
रजनी ने बताया कि जब उसने गौरव से रात-रात भर बाहर रहने की वजह पूछी, तो पति ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद झूठ बोलकर उसे बहन के घर भेज दिया गया। लेकिन जब रजनी को सच्चाई का आभास हुआ तो वह गांव से वापस घर आई और वहां जो देखा, उसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी—गौरव और सिमरन को उसने रंगे हाथों पकड़ लिया।

“मैं अब तुमसे कोई रिश्ता नहीं रखता”
गौरव ने अब साफ कह दिया है कि वह रजनी को पत्नी मानने को तैयार नहीं है और सिमरन से शादी करेगा। चौंकाने वाली बात यह है कि गौरव के परिवार वाले भी इस हरकत में उसका साथ दे रहे हैं। एक गर्भवती महिला को बेसहारा छोड़ देना, न सिर्फ सामाजिक रूप से शर्मनाक है, बल्कि कानूनन अपराध भी।

रजनी की पुकार—”इंसाफ चाहिए, मेरा घर मत उजड़ने दो”
अब रजनी की उम्मीद बस यही है कि उसे इंसाफ मिले। वह चाहती है कि मीडिया उसकी आवाज बने, ताकि कानून और समाज दोनों उसकी रक्षा कर सकें। “मैंने गौरव पर भरोसा किया था, उसके साथ कोर्ट में शादी की थी, अब मैं मां बनने वाली हूं और वह मुझे ऐसे छोड़ नहीं सकता,” रजनी की आंखों में आंसू और आवाज में आक्रोश साफ नजर आ रहा है।

क्या कानून देगा रजनी को न्याय?
क्या सिमरन जैसी महिलाओं पर लगेगा लगाम?
क्या गौरव को मिलेगी उसकी करतूत की सजा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related