नेशनल हाइवे पर शराब दुकान से बढ़ेंगे दुर्घटना के मामले

Date:

सौसर: क्षेत्र के सत्ताधारी,विपक्षी दिग्गजो की छाती पर शराब दुकान शराब दुकान शिफ्टिंग का विरोध छात्र छात्राओं ने किया शराब दुकान के सामने प्रदर्शन आखिर खुल कर क्यों नही कर पा रहे क्षेत्र के जिम्मेदार विरोध शराब दुकान लगाने के आदेश का पालन में जुटे जिम्मेदार अधिकारी मानवता,इमोशन पर भारी प्रसासनिक कार्यवाही कोई दमदार नेता नही ले रहा अपने हाथ मे क्रांति की मशाल शराब ठेकेदार के सहयोगी बने जिम्मेदार अधिकारी विरोध करने पर दे रहे नियम कायदों की दुहाई ज्ञापन के साथ मामले की इतिश्री के इरादे में जिम्मेदार देखते है क्या मोड़ लेता है मामला प्रसासन हर मामले को निपटने को तैयार नई जगह शराब दुकान लगाने का विरोध शराब दुकान के कआजू बाजू में कॉलेज,मन्दिर हॉस्पिटल होस्टल शराब दुकान के विरोध में कांग्रेसी सहित नगरवासियों ने दिया sdm के नाम ज्ञापन

शहर में एक बार फिर शराब दुकान के खिलाफ लोगो का आक्रोश देखने मे आ रहा है,सौसर क्षेत्र में पहले से ही दो शराब दुकान मौजूद है किंतु एक शराब दुकान शहर से दूर से नेशनल हाइवे 547 सड़क किनारे नागपुर छिन्दवाड़ा रोड पर शिफ्ट करने पर विरोध के स्वर उठने लगे है,शराब दुकान के शुरुवात के साथ ही नगरवासी सौसर sdm के नाम ज्ञापन सौप के शराब दुकान दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी किन्तु 4 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नही होने पर छात्र छत्राओ ने अब यह मामला अपने हाथ मे लेकर शराब दुकान के सामने पर्दशन किया,जिन्हें प्रसासन द्वारा संमझाइश दी गई किंतु छात्र छत्राओ ने प्रसासन को जल्द दुकान हटाने का अल्टीमेटम दिया……..
वही क्षेत्र के कई कांग्रेस, bjp के दिग्गजो के प्रतिष्ठान इस शराब दुकान से लगे हुए है साथ ही नेशनल हाइवे पर शराब दुकान के पास लगभग 4 कॉलेज,सरकारी अस्पताल, कृषि मंडी, सरकारी होस्टल व कपास की जिनिंग व्यापारिक प्रतिष्ठान है तो तो नेशनल हाइवे पर हादसे बढ़ सकते है व कॉलेज के छात्र छात्राओ को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है,अब ऐसे में देखना है कि यह शराब दुकान विरोध के बाद भी हटाई जाती है या नही…

ई खबर मीडिया के लिए संयोग रूंघे की रिपोर्ट

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...