भाजपा ,सपा पार्टी के सभी प्रतिनिधि सिर्फ दे रहे हैं आश्वासन लेकिन नही हो रहा न्याय ;बब्बन पांडेय

Date:

सरोजनीनगर | राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के बंथरा क्षेत्र में हुई रितिक पांडेय की हत्या में आए दिन कोई न कोई राजनेता शामिल हो रहे हैं। लेकिन मृतक के पिता का कहना है। की उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा हैं उनके पक्ष में कोई भी न्याय नही किया जा रहा हैं 28 जुलाई को ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी ने मिल कर बंथरा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर के मृतक के परिवार की ओर से ज्ञापन दिया था। जिसमे उन्होंने अपनी सात मांगो को रखा हैं। जिस पर प्रशासन की ओर से इब्ने हसन का ट्रांसफर कर गोसाईगंज थाना भेज दिया गया हैं। और बाकी की मांगो को लेकर आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक समेत श्री शिव शंकर अवस्थी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी एवं अधिकारियों से बात कर परिवार को समुचित सुरक्षा दिलवाने तथा परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिलवाने का भी आश्वासन दिया । लेकिन मृतक के पिता श्री बब्बन पांडेय जी का कहना हैं की बीती इस घटना के बाद वो खुद के परिवार को असुरक्षित महसूस कर हैं। और यदि उनके साथ पूर्णता न्याय नहीं किया जाएगा। तो वह अपने परिवार को लेकर कही और पलायन कर लेंगे ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...