दबंगों के हाथों मजदूर पर हमला, शिकायत दर्ज — परिवार साथी-परिवार को मिलने वाली धमकियों से दहशत

Date:

लालगंज (मीरजापुर), 9 अक्टूबर 2025: देवरी उत्तर के वरिष्ठ मजदूर शमशेर पुत्र लक्ष्मी नारायण ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नाम लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि ग्राम देवरी के ही रहने वाले विजय पाण्डेय व उसके साथियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दी है। शमशेर के अनुसार 4 अक्टूबर 2025 की सुबह उन्हें बुरी तरह पीटा गया था और 5 अक्टूबर 2025 की रात को आरोपियों ने पिस्तौल तथा धारदार हथियार दिखाकर घर पर घेरकर धमकाया।

शमशेर ने बताया कि वे दिनांक 04.10.2025 को सुबह लगभग 9 बजे घर से चैक डैम देखने जा रहे थे, तभी विजय पाण्डेय व उनके लोग रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे और बिना वजह डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में, जब प्रार्थी थाने पहुँचे और एफआईआर दर्ज करवाई (अपराध सं. 383 सन् 2025 — धारा 115(2), 352 व 351(3) बीएनएस के तहत), तो आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी या पिस्टौल बरामद करने में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

शिकायत में आगे कहा गया है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरोपियों का हौसला बढ़ गया और 05.10.2025 की रात लगभग 8 बजे विजय पाण्डेय अपने दो अज्ञात साथी व हथियारबंद लोगों के साथ शमशेर के घर पहुँचा। आरोपियों ने खुलकर धमकियाँ दीं और कहा कि अगर मामले को वापस नहीं लिया गया तो परिवार के खिलाफ महिला बलात्कार व एससी/एसटी जैसी संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें जेल भिजवा दिया जाएगा। आरोपियों ने यह भी कहा कि लालगंज थाना में उनका रोज़ाना आना‑जाना है और वहाँ के कुछ लोगों का संबंध है, इसलिए पुलिस उनकी मदद करेगी और कार्रवाई नहीं होगी।

शमशेर ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि आरोपियों के लगातार आक्रामक बर्ताव और पुलिस द्वारा न रोकने से वे तथा उनका परिवार तेज़ भय और दहशत में जी रहे हैं। प्रार्थी ने मौके पर हुई मारपीट से अपने हाथ-पैर में गंभीर चोटें होने की भी बात कही है और तत्काल सुरक्षा व आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की माँग की है।

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि विजय पाण्डेय के परिवार पर गाँव क्षेत्र में अक्सर ही दबंगई के आरोप लगते रहे हैं और आसपास के लोग उनसे डरकर चुप रहते हैं। इससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरुद्ध तेज़ कार्रवाई की जाए ताकि परिवार की जान और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

लालगंज थाना प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा (संक्षेप में) कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक जांच जारी है। (पुलिस की ओर से किसी गिरफ्तारी या हथियार बरामदगी के बारे में अंतिम जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।)

प्रार्थी ने अपनी शिकायत में यह भी अनुरोध किया है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो उन्हें न्याय व सुरक्षा प्राप्त करने के लिये जिला प्रशासन व उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करने को मजबूर होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रहस्यमय मौत ने उठाए कई सवाल: पेट दर्द में ड्राइवर की मौत या सुनियोजित हत्या

परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप, कंपनी पर मुआवजे...

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम

गांव ढकपुरा मीरापुर (थाना मुजरिया, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश)। थाना...