दातागंज (बदायूँ)। बदायूँ ज़िले के दातागंज थाना क्षेत्र के कोली गांव में एक परिवार अपनी ही ज़मीन और घर के पीछे की खाली जगह पर कब्ज़े को लेकर गंभीर समस्या झेल रहा है। शिकायतकर्ता रामभरोसी लाल, जो लंबे समय तक पंजाब में रहकर भट्टे पर मजदूरी करते थे, का कहना है कि उनकी अनुपस्थिति में गांव के ही दयाशंकर पुत्र महेंद्रपाल ने धीरे-धीरे कब्ज़ा करना शुरू कर दिया।
रामभरोसे लाल ने बताया कि वे करीब 5–6 साल से रोज़ी-रोटी की तलाश में पंजाब में थे। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर के पीछे मौजूद खाली जगह पर पहले ईट रख दी फिर कूड़ा–कचरा दालने लगे और ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि –
जब उन्होंने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने कब्ज़ा छोड़ने से साफ़ इंकार कर दिया।
दरवाजे के पीछे कचरे का ढेर और वहीं पर मल-मूत्र फेंकने से बदबू और गंदगी फैल रही है।
इससे बच्चों और बुज़ुर्गों को बीमारियों का खतरा बना रहता यह है।
आरोपियों का प्रभाव और पैसों के दम पर यह मामला दबाने की कोशिश की जा रही है।
रामभरोसी लाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने और यहां तक कि नेपाल साहब (स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी) के पास भी दर्ज कराई, लेकिन करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार का कहना है कि थाने और प्रशासन की लापरवाही से आरोपी लगातार हौसला बुलंद होकर जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि मामले को गंभीरता से न लिया गया तो भविष्य में यह विवाद और बढ़ सकता है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने उपजिलाधिकारी दातागंज से लिखित प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि उनकी ज़मीन पर से तत्काल अवैध कब्ज़ा हटवाया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
—