बेगूसराय के जितेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी सुमन देवी (पिता: सत्यनारायण मंडल, माता: दुर्गा देवी), जो बिहार के मधुबनी जिले के थाना फूलपराग अंतर्गत गाँव बातनहा की रहने वाली हैं, बार-बार मायके चली जाती हैं और ससुराल में नहीं रहतीं।
दो मासूम बच्चों को छोड़कर बार-बार मायके चली जाती है पत्नी, पति परेशान
जितेंद्र ने बताया कि उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं, जो उनके साथ रह रहे हैं। लेकिन सुमन देवी छोटी-छोटी बातों पर नाराज होकर मायके चली जाती हैं और वापस आने से इनकार कर देती हैं। जितेंद्र का कहना है कि पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी कहासुनी आम बात है, लेकिन उनकी पत्नी हर बार रात 3 बजे घर छोड़कर चली जाती हैं, जिससे वह बेहद परेशान हैं।
जितेंद्र कुमार ने प्रशासन से अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वह इस मामले में स्थानीय पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।