BJP का चुनावी सॉन्ग- मैं मोदी का परिवार हूं:PM मोदी ने पोस्ट किया VIDEO, लिखा- मेरा भारत, मेरा परिवार

Date:

भाजपा ने शनिवार (16 मार्च) अपने चुनावी कैंपेन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इसका वीडियो PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। इस पर लिखा- मेरा भारत, मेरा परिवार।

पार्टी ने 10 दिन पहले (6 मार्च) ये कैंपेन लॉन्च किया था। दरअसल, पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था कि PM परिवारवाद पर हमला करते हैं, लेकिन उनका अपना परिवार नहीं है।

इसी के जवाब में भाजपा ने X पर पोस्ट किया- हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार… तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, PM मोदी का परिवार। इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया।

मोदी बोले- मैंने देश के लिए बचपन से घर छोड़ा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सोमवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था- ‘इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है।’

उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा। PM की स्पीच के कुछ देर बाद ही भाजपा नेताओं ने अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने प्रोफाइल नेम चेंज कर दिया।

मोदी का परिवार कैंपेन पर विपक्ष की प्रतिक्रिया…

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा: भाजपा आत्महत्या करने वालों के परिवारों के लिए चिंतित क्यों नहीं हैं, चाहे वे युवा हों या किसान हों। यह मुद्दों से भटकाने के लिए है। भाजपा को इनकी चिंता होती तो अपने नाम के आगे किसान परिवार जोड़ते।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल: आप 3 मार्च को पटना में जनता के बीच उत्साह देख सकते हैं। हर दिन INDIA अलायंस बढ़ रहा है, इसलिए BJP वाले परेशान हैं।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत: यह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं। भाजपा ‘ध्यान भटकाओ’ अभियान चला रही है।

2019 में भाजपा ने चलाया था ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन
2024 की तरह ही 2019 में भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था। दरअसल एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा लगाया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार’ नरेंद्र मोदी कर लिया था। जिसके बाद अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत भाजपा के ज्यादातर मंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया था।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को होगा। इससे पहले PM मोदी ने शुक्रवार 15 मार्च को देश के लोगों के नाम एक लेटर लिखा। PM मोदी ने इसमें लिखा कि आपका और हमारा साथ एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है। 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन मुझे प्रेरित करता है।

मोदी ने लिखा- यह आपके विश्वास और समर्थन का ही नतीजा है कि हमने GST लागू करना, आर्टिकल 370 हटाना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून, नई संसद का उद्घाटन जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले लिए।

आखिरी कैबिनेट मीटिंग में मोदी बोले- जीतकर आइए, जल्दी मिलेंगे: 5 साल की योजनाओं और मोदी 3.0 के पहले 100 दिन की प्लानिंग पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार 3 मार्च को कैबिनेट मीटिंग हुई। मोदी कैबिनेट की यह आखिरी बैठक थी। इसमें PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक ही सीधा संदेश दिया- जाइए, जीतकर आइए। हम जल्दी मिलेंगे। ये मीटिंग एक तरह से ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन की तरह बताई जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...