नालंदा/राजगीर।
चैनपुर थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार (पुत्र – प्रेमन रविदास) ने अपनी पत्नी विभा कुमारी और ससुराल पक्ष पर मारपीट व मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने थाना अध्यक्ष धविकापुर राजगीर (नापदा) को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायत के अनुसार, सुजीत कुमार की शादी वर्ष 2021 में विभा कुमारी (पुत्री – गौरी दास, निवासी – सायानगर, थाना छविलापुर, जिला नालंदा) से हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक पुत्र भी हुआ। सुजीत का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी की हर जरूरत का ध्यान रखा और जो भी कमाई होती थी, वह ससुराल पक्ष को सौंप देते थे, बावजूद इसके पत्नी उनके साथ रहने से इंकार करती रही।
सुजीत ने बताया कि 23 मार्च 2025 को छविलापुर थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था, जिसमें पत्नी ने पति के साथ रहने की सहमति दी थी। लेकिन जब वह अपनी पत्नी को ससुराल से लाने पहुंचे, तो सास सविता देवी, ससुर गौरीशंकर दास और पत्नी विभा कुमारी सहित अन्य परिजनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।
सुजीत के मुताबिक, ससुराल पक्ष ने न केवल उन्हें अपमानित किया, बल्कि धमकी भी दी कि “हम तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे, जो करना हो कर लो।”
पीड़ित सुजीत कुमार ने थाना अध्यक्ष से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में किसी और पति को ऐसी प्रताड़ना न सहनी पड़े।