दरभंगा : दबंग व्यक्तियों ने गरीबों के घर पर किया अवैध कब्जा

Date:

उत्तर प्रदेश: दरभंगा जिले की कुसोश्वर थाना गाँव उदा पंचायत दिनमो में एक गरीब परिवार की ज़मीन पर दबंग (जगदीश यादव,शंकर यादव, मंसूल यादव ) ने अवैध कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है जिसकी शिकायत चन्दन पिता राज किशोर यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई फिर पीड़ित ने कहा जल्द हम सीएम पोर्टल पर शिकायत करेंगे । मगर आज तक उस मामले में कोई वैध कार्यवाही नहीं की गई है। यह है पूरा मामला आपको बता दें कि उदा ग्राम निवासी चन्दन यादव ने बताया कि उसके घर पर कुछ दबंगों द्वारा उसकी ज़मीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत मजदूरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन अभी तक किसान की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में थाना कुसोश्वर, ज़िला दरभंगा : घर पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं घर डालने नहीं दिने जाने बाबत्। निवेदन है कि मैं प्रार्थी चन्दन यादव पिता राजकिशोर निवासी ग्राम उदा ज़िला दरभंगा का निवासी हूँ। मुझे प्रार्थी घर भूमि जो कि ज़िला दरभंगा में स्थित है। सदर भूमि का खसरा नंबर हैं। रकबा है। सदर घर मेरी पुश्तेनी भूमि है। जो कि वर्तमान में मेरे स्वयं के नाम राजकिशोर यादव भूमि को मैंने तब से मेरी उक्त घर पर दबंगों द्वारा मैं अपने घर का निर्माण करना चाहता हूं वह करने नहीं दे रहे जमीन के सारे पेपर मेरे दादा और पिताजी के नाम है पुस्तानी घर की जमीन पर जगदीश यादव, शंकर यादव, मंसूल यादव अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कई बार हमें हमारे साथ मारपीट कर चुके हैं और कई बार हमें जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं.
उसका कहना है कि गाँव की आबादी में उसकी ज़मीन है जिस पर गाँव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जबकि वह घर हमारे पूर्वजों की है। हम उस पर कई वर्षों से रह रहे है अपना जीवपन यापन कर रहे है। साथ ही पीड़ित राज किशोर यादव का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उस घर की ज़मीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। सिर्फ़ निराकरण का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

चन्दन पिता राजकुमार ने लगाई मदद की गुहार कहां के प्रशासन करें हमारी आर्थिक मदद अभी हमारा घर टूटा हुआ है तथा हम तरपाल के बनाए घर में रह रहे है शासन प्रशासन करें हमारी आर्थिक मदद।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मोबाइल चोरी के बाद बैंक खाते से दस हजार रुपये की निकासी

विष्णु गार्डन इलाके की घटना, पीड़ित ने अपराध शाखा...