चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

Date:

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज:
राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी की एक बेहद चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। जैतपुर पार्ट-2 की खड्डा कॉलोनी स्थित उमर मस्जिद के पास फ्लैट नंबर E-46 में करीब ₹31 लाख की बड़ी चोरी हुई है। पीड़ित सलमान अली (पुत्र मुन्ने अली) ने कालिंदी कुंज थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित सलमान ने बताया कि 25 जुलाई 2025 की रात को उनका बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया था, जिसके कारण वह अपनी पत्नी के साथ उसे अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में भर्ती कराया गया। इस आपात स्थिति में पूरा परिवार घर छोड़कर अस्पताल में ही रुक गया।

इसी दौरान, 27 जुलाई की शाम उनके किरायेदार ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। जब सलमान तुरंत अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले तोड़े जा चुके थे।

बेशकीमती जेवर और नकदी गायब:

सलमान अली के अनुसार, चोरों ने घर से ₹26 लाख के सोने के जेवरात और ₹5 लाख नकद राशि चुरा ली है। चोरी गए आभूषणों में कई पारिवारिक विरासत के गहने, महिलाओं की चूड़ियां, हार, झुमके और सोने की अंगूठियां शामिल थीं, जो वर्षों से जोड़े जा रहे थे। नकद राशि में शादी-ब्याह और पारिवारिक जरूरतों के लिए इकट्ठा किए गए पैसे थे।

एफआईआर दर्ज, लेकिन जांच में ढिलाई का आरोप:

सलमान अली द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, कालिंदी कुंज थाने में FIR संख्या 50070076 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 305 और 331(3) के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली केवल औपचारिकता तक ही सीमित है। अब तक न तो कोई संदिग्ध हिरासत में लिया गया है और न ही चोरी गया सामान बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा मौके पर केवल सामान्य तलाशी और मौखिक पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पीड़ित की अपील:

सलमान अली ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की हालत पहले ही बेटे की बीमारी के चलते नाजुक है, ऊपर से इतनी बड़ी आर्थिक क्षति ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है।

पीड़ित का विवरण:

नाम: सलमान अली

पिता का नाम: मुन्ने अली

पता: फ्लैट नंबर E-46, फर्स्ट फ्लोर, उमर मस्जिद के पास, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर पार्ट-2, नई दिल्ली

मोबाइल: [गोपनीयता हेतु नहीं दर्शाया गया]

ईमेल: salmansaimanali9058@gmail.com

पुलिस से सवाल:

क्या इस चोरी के पीछे किसी जान-पहचान वाले का हाथ है?

क्या आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई?

पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...