कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मजदूर का पैसा हड़पने और जान से मारने की धमकी का आरोप

Date:

नोएडा (गौतम बुद्ध नगर)। बिहार के रहने वाले सुनील राय नामक कारीगर ने स्थानीय निर्माण कंपनी JDS Construction और उसके मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील राय का कहना है कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल से कंपनी में ठेकेदारी और मजदूरों के साथ काम किया, लेकिन काम पूरा होने के बावजूद उनका लगभग ₹12 लाख रुपये बकाया अटका हुआ है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, कंपनी मालिक ब्रह्मनगर, महेंद्र सिंह और मुनचुन ने पहले भरोसा दिलाया था कि काम पूरा करने पर पैसे तुरंत दे दिए जाएंगे। लेकिन जब उन्होंने बिल प्रस्तुत किया तो उल्टा उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया गया।

सुनील राय ने आरोप लगाया है कि

आरोपी लगातार उन्हें मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं।

हिसाब-किताब का रजिस्टर था वह महेंद्र सिंह और डुन मुन, मुनचुन के हाथों सारी जिम्मेदारी शॉप कर गए थे मैं अपने बेटे की शादी में गया हुआ था बिहार तभी इन लोगों ने यह सारी साजिश रची हैं

जब भी वे मजदूरी का पैसा मांगते हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।

सुनील ने बताया कि उन्होंने बिहार से आकर नोएडा में परिवार का पालन-पोषण करने के लिए ठेकेदारी और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया था। उनके अनुसार, कंपनी पर उनका करीब ₹12 लाख रुपये बनता है, जिसमें से केवल कुछ भुगतान किया गया, लेकिन लगभग ₹4 लाख रुपये अभी भी रोके गए हैं।

इतना ही नहीं सुनील राय का कहना है कि मुझे यह भी धमकी दी गई है कि तू ज्यादा इधर-उधर करता है या कार्यवाही करता है कि तुझे पैसे नहीं दिए जा रहे हैं तो हम तुझे जान से मार देंगे

और सुनील राय के जो मजदूर थे वह मजदूर लेकर उन लोगों से काम करवा रहे हैं और जो मजदूर काम करता है उसे पर पैसे बनते हैं लेकिन वह पैसा नहीं दे रहा है और मांगने पर धमकी मिलती है

शिकायतकर्ता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें उनका मेहनत का पैसा दिलाया जाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि मजदूर वर्ग को न्याय मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...