प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): नन्दलाल और उनके पैतृक परिवार पर प्रयागराज जिले में जानलेवा हमला किया गया। यह हमला कथित तौर पर स्वेता के चाचा मुरलीधर और रामबाबू तथा उनके परिजनों द्वारा मिलकर किया गया।
स्वेता ने बताया कि उनके परिवार पर अचानक हमला किया गया, जिसमें नन्दलाल, सरोज, मुन्शी, सुशील, संजीव, मीना देवी, विनिता, स्वेता खुद और पूजा गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के पीछे लंबे समय से चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, हमलावरों में मुरलीधर, उनके बेटे अतुल, बहन, पत्नी और बहु शामिल थीं। वहीं, रामबाबू के साथ उनके बेटे उमेश, रजनीश और पत्नी ने भी हमले में भाग लिया। इन सभी ने मिलकर पूरे परिवार को घेरकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरे परिवार को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। स्वेता ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
श्वेता के अनुसार क्या है मामला – जानिए पीड़िता ने क्या कहा
श्वेता ने मीडिया को बताया:
“मेरे पापा चार भाई हैं। दो भाई—मुरलीधर और रामबाबू—ने जमीन के विवाद को लेकर मेरे पापा पर बल्लम और टांगा से जानलेवा हमला किया। मेरे पापा के साथ-साथ मेरी मम्मी, मेरे दोनों भाई, भाभी और मुझ पर भी हमला किया गया। कुल मिलाकर छह से आठ लोगों ने मिलकर हम पर हमला किया। इनमें मेरे चाचा मुरलीधर, उनके बेटे अतुल, बहन, पत्नी, बहु और रामबाबू के बेटे उमेश, रजनीश और पत्नी शामिल थे।”
श्वेता ने बताया कि हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
“हम सब बहुत डरे हुए हैं। हम सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। कृपया हमारी मदद करें और हमलावरों को सख्त सजा दिलाई जाए।”
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।