लखनऊ में पारिवारिक विवाद गहराया: घर में घुसकर मारपीट, नाबालिग बेटी से छेड़खानी की कोशिश का आरोप

Date:

लखनऊ
जनपद लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र के ग्राम कटौली निवासी फुरकान अहमद ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। फुरकान का कहना है कि 5 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब 7:30 बजे उसके सगे भाई उस्मान, रेहान, बेटियां रूखसार व मन्तशा सहित 3–4 अज्ञात लोग जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि विपक्षियों ने घर में तोड़फोड़ की और दीवार गिरा दी।

फुरकान ने अपनी तहरीर में बताया कि मारपीट के दौरान उसकी पत्नी के कपड़े फाड़े गए और सोने की चेन छीन ली गई। वहीं, रेहान ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और धमकी दी कि “तुम्हारी इज्जत लूट लेंगे।” इस दौरान वीडियो व फोटो साक्ष्य मौजूद होने की बात कही गई है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और लगातार उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा, पहले भी संपत्ति को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं और वर्ष 2015 में आपसी सुलह समझौते के बाद भी विपक्षी लगातार कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।

इसी क्रम में फुरकान की बेटी अलीशा ने भी थाना रहीमाबाद में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि स्कूल जाते समय विपक्षी रेहान आए दिन उसका रास्ता रोककर गलत तरीके से पकड़ता है और गंदी नजरों से देखता है। विरोध करने पर विपक्षियों ने मकान को लेकर विवाद खड़ा कर दिया, छत डालने का काम रुकवा दिया और परिवार के साथ मारपीट कर दी।

अलीशा ने कहा कि लगातार उत्पीड़न से वह स्कूल जाने में डर रही है और उसका भविष्य खराब हो रहा है। परिवार का आरोप है कि थाना रहीमाबाद पुलिस रुपये लेकर मामले को दबा रही है, जिस कारण विपक्षियों का हौसला और बढ़ गया है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस व प्रशासन से एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...