फरीदाबाद (गोची): थाना गोची क्षेत्र में रहने वाले उमाशंकर चौधरी की पत्नी ममता चौधरी 26 सितंबर 2025 से रहस्यमयी ढंग से लापता हैं। बताया जा रहा है कि ममता पिछले चार वर्षों से अपने पति उमाशंकर और 11 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ किराये के मकान में रह रही थीं।
परिवार का कहना है कि ममता रोज़ाना बेटे आर्यन को गोची स्थित सरकारी स्कूल छोड़ने जाती थीं। उमाशंकर के मुताबिक, बीते कुछ समय से एक मुस्लिम युवक रोज़ दोपहर लगभग 1 बजे बच्चे को स्कूल छोड़ने आता था, और ममता उससे बातचीत करती थी।
26 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे ममता अपने कमरे से निकलीं और तब से वापस नहीं लौटीं। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। उमाशंकर को आशंका है कि उनकी पत्नी उसी युवक के साथ गई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार और पड़ोसी इस घटना से चिंतित हैं। उमाशंकर ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी व्यक्ति ममता चौधरी के बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह तुरंत परिवार या थाना गोची पुलिस से संपर्क करे।
संपर्क नंबर: 9905116830
स्थान: गोची सरकारी स्कूल के पास, फरीदाबाद
लापता तिथि: 26 सितंबर 2025