गंगा देवी और भाई सोनू को मकान निर्माण से रोक रहे दबंग, जान से मारने की धमकी और मारपीट का आरोप

Date:

उन्नाव: गंगा देवी और भाई सोनू को मकान निर्माण से रोक रहे दबंग, जान से मारने की धमकी और मारपीट का आरोप – पुलिस कार्रवाई से नाराज़ पीड़ित परिवार

स्थान: ग्राम खाजगीपुर करोवन, थाना कोतवाली सदर, जिला उन्नाव
रिपोर्ट: विशेष संवाददाता

उन्नाव जिले के खाजगीपुर करोवन गांव में एक गरीब परिवार के साथ हो रहे अत्याचार की गंभीर खबर सामने आई है। गंगा देवी और उनके भाई सोनू लोहार, जो पहले ही माता-पिता को खो चुके हैं, इन दिनों स्थानीय दबंगों के जुल्म का शिकार हो रहे हैं। परिवार का आरोप है कि उनके मकान निर्माण में लगातार बाधा डाली जा रही है, साथ ही मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।

पैतृक मकान पर कब्जा और निर्माण कार्य में रोड़ा

गंगा देवी ने बताया कि उनके भाई सोनू की माता श्रीमती रामरती ने एक पंजीकृत वसीयत के माध्यम से 8 दिसंबर 2021 को मकान उनके नाम कर दिया था। माता का देहांत 19 जून 2022 को हुआ, तब से सोनू मकान पर काबिज हैं। लेकिन उनका बड़ा भाई दिनेश, जो एक शराबी स्वभाव का है, बार-बार मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करता है।

सोनू द्वारा दीवानी वाद भी दर्ज किया गया, लेकिन दिनेश अदालत में हाजिर नहीं हुआ। इसके बावजूद दिनेश और उसकी पत्नी प्रीति ने 12 फरवरी 2025 को निर्माण कार्य में रुकावट डालते हुए मारपीट की, टैंक के पास हमला किया और 15,000 रुपए व निर्माण सामग्री छीन ली। प्रीति ने खुद को चोट पहुंचाकर सोनू को फंसाने की कोशिश की और झूठा मामला थाने में दर्ज कराने का प्रयास किया।

गांव के दबंगों का उत्पात – बहन गंगा देवी भी निशाने पर

सिर्फ दिनेश ही नहीं, बल्कि गांव के कुछ अन्य दबंग लोग – लाल सिंह, विकास सिंह, सुनील, अजय, गुड्डू सिंह, कमलेश, भीम सिंह आदि – लगातार गंगा देवी और सोनू को परेशान कर रहे हैं।
24 जुलाई 2025, सुबह लगभग 8:30 बजे, गंगा देवी के मकान पर निर्माण कार्य के दौरान इन लोगों ने शटरिंग गिरा दी, कपड़े फाड़ दिए, गंदी गालियां दीं और लात-घूंसों से पीटा। गंगा देवी ने बताया कि उनके साथ अश्लील हरकतें भी की गईं।

जब वे भाई के साथ थाने में शिकायत करने गईं, तो उन्हें श्रीमान जी से मिलने नहीं दिया गया और बाहर बैठे पुलिसकर्मियों ने सिर्फ प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें लौटा दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह मामला ऑनलाइन भी दर्ज कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गांव में ठाकुर जाति के लोग – खासकर लाल सिंह – अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर रहे हैं और पिछड़ी जाति के सोनू-गंगा जैसे परिवारों पर अत्याचार कर रहे हैं। यह भी बताया गया कि गंगा देवी की मां रामरती के साथ भी इन लोगों ने पहले मारपीट की थी, जिसका मुकदमा न्यायालय में चला था।

पीड़ित परिवार डरा-सहमा, जानमाल की सुरक्षा की गुहार

गंगा देवी और सोनू ने स्पष्ट कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं और कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है। मकान का निर्माण अधूरा पड़ा है और आये दिन धमकियों व मारपीट से उनका जीवन भय के साये में गुजर रहा है।

उन्होंने एसपी, सीओ, थानाध्यक्ष, सभी से शिकायत की है लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...