गया में महिला से मारपीट और गहना लूट, दबंगों ने घर पर किया हमला – गिरफ्तारी की मांग गया।

Date:

जिला गया के सरबहदा थाना क्षेत्र के सिमरौका टोला लालगंज गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव की रहने वाली राधा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग युवक न केवल उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी बाली तक छीन ली। महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि नामजद अभियुक्तों पर कई मामले दर्ज होने के बावजूद थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।

राधा देवी के अनुसार, बीते दिनों वह अपने खेत में बोरिंग का काम करवा रही थीं। तभी गांव के चन्दन यादव, योगेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, संजय यादव, चन्द्रेश्वर यादव उर्फ जंगी, सचिन यादव, रौशन यादव और मुकेश यादव ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि चन्दन यादव और योगेन्द्र यादव ने उन्हें पकड़कर नहर की ओर घसीटा और गलत नियत से उनके कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान बाकी आरोपियों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।

राधा देवी ने यह भी बताया कि सचिन यादव ने उन पर लाठी से वार किया और रौशन यादव ने हत्या की धमकी दी। वहीं मुकेश यादव पिस्तौल लहराते हुए बोला कि सबको गोली मार देंगे। महिला के अनुसार, जब वह किसी तरह जान बचाकर भागने लगीं तो योगेन्द्र और महेन्द्र यादव ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और कान से सोने की बाली छीन ली, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है।

महिला का आरोप है कि ये सभी लोग लगातार उन्हें केस वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। रास्ते में मिलने पर गाली-गलौज करते हैं और कैमरा लगाने पर भी तोड़फोड़ की धमकी दे रहे हैं। राधा देवी का कहना है कि आरोपी इतने दबंग हैं कि इनके खिलाफ पहले भी कई कांड दर्ज हैं, लेकिन पुलिस आज तक कार्रवाई नहीं कर रही।

पीड़िता ने गया पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि सरबहदा थाना कांड संख्या 58/2025 में नामजद सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जमीन विवाद में चाचा के बेटे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 13 अक्टूबर 2025: ग्राम निशाना, थाना अकोदिया निवासी...